सिधवलिया की खबरें : गंडक नदी में  डूबे युवक का तीसरे दिन भी नहीं मिला शव

सिधवलिया की खबरें : गंडक नदी में  डूबे युवक का तीसरे दिन भी नहीं मिला शव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र व बरौली प्रखंड सलेमपुर गढ़ गाव के समीप गंडक नदी में गायब हुआ युवक तीसरे दिन भी नही मिला।वैसे एनडीआरएफ की टीम गंडक नदी के सलेमपुर गढ़ से लेकर डुमरिया तक नदी के पानी मे तलाश कर चुकी है लेकिन गायब हुए युवक का शव बरामद नही हुआ है वही युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है युवक के घर तीसरे दिन भी चूल्हा नही जल।बताते चले कि रविवार की सुबह से युवक गायब हो गया l जिसका नाम सत्यम कुमार जो मोहन शाही का पुत्र था। सत्यम अपने गांव सलेमपुर गढ़ के समीप से होकर गुजड़ने वाली गंडक नदी के किनारे शौच करने गया है।शौच के बाद युवक का पैर फिसल गया जिससे वह गंडक नदी मे डूब गया।

 

 

शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थानाक्षेत्र के कल्याणपुर मठिया गांव में दोबारा शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार युवक पवन कुमार साह है।जिसे पुलिस ने कल्याणपुर मठिया गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया।

 

पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी   गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया पुलिस ने थानाक्षेत्र के बखरौर गांव से पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी बखरौर गांव का उमंग राम उर्फ रामबाबू कुमार है। बता दें कि पंद्रह दिन पहले उमंग राम और उसके दो दोस्तों ने गांव के ही एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया था । इस मामले थाने की पुलिस ने 15 जुलाई को प्राथमिकी कराई थी।तब से तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि उमंग राम छुपकर घर आया है। तब अवर निरीक्षक चंदन कुमार ने छापेमारी कर उमंग राम को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में जेल भेज दिया l

 

मारपीट में छह व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाना क्षेत्र के एक गाँव मे जमीनी विवाद एवं पैसा लेनदेन को लेकर हुई मारपीट में छह व्यक्ति घायल हो गए ।घायलों में बिशुनपुरा कोठी के सत्येंद्र प्रसाद यादव, शैलेश माझी ,महात्तम राय और सिधवलिया बाजार के मुकेश शर्मा, घनश्याम शर्मा और मिथलेश शर्मा है ।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।घटना का कारण जमीन विवाद है ।

 

सात युवक शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने पांच गांव से सात युवकों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार युवकों में सिधवलिया थाने दंगसी गांव के उपेंद्र कुमार ,लड़ौली गांव के विनय कुमार, मेहंदी हसन, जलालुद्दीन मियां बैकुंठपुर थाना रेवतीथ गांव के मुस्लिम राय, गंधुआ गांव के दिनेश कुमार, सफियाबाद के कृष्ण कुमार है। जिसे पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

यह भी पढ़े

गजब:बहू पर दिल हार बैठा बुजुर्ग ससुर,घर से भागे,फिर गांव लौटकर मंदिर में की शादी

खगड़िया में दुकान की आड़ में चल रहा था हथियार और गांजा तस्करी का धंधा, पुलिस ने पति-पत्नी और बेटे को किया गिरफ्तार

सर्वदलीय संघर्ष समिति ने चार सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया

 पत्नी एवम बेटी के दोहरे हत्याकांड में न्यायालय ने पिता को दोषी ठहराया

बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

Leave a Reply

error: Content is protected !!