सिधवलिया की खबरें : ट्रक के धक्के से अपनी बाइक पर सवार दंपति की मौत

 

सिधवलिया की खबरें : ट्रक के धक्के से अपनी बाइक पर सवार दंपति की मौत

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के रामपुर स्थित एन एच 27 पर मुर्गी का दाना लदे ट्रक के धक्के से अपनी बाइक पर सवार दंपति की मौत हो गई l

मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया l वहीं, ट्रक को जप्त कर थाने लाई l
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 7 बजे थावे थाने क्षेत्र के लच्छवार गांव के पैसठ वर्षीय कमला गिरी अपनी साठ वर्षीय पत्नी अमरावती देवी को लेकर अपनी बाइक से पूर्वी चंपारण के खजुरिया एक रिश्तेदार के यहां श्राद्धकर्म में जा रहे थे कि उसी ओर से जा रहे अनियंत्रित मुर्गी का दाना लदे ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे कमला गिरी की मौत मौके पर ही हो गई और अमरावती देवी बुरी तरह घायल हो गई l

 

सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया और अमरावती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया परंतु नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया l परंतु रास्ते में ही अमरावती देवी भी दम तोड दिया l पुलिस ने दोनों व्यक्तियों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौप दिया l वहीं, पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाने लाई l इस दुर्घटना को लेकर एन एच 27 लगभग एक घंटा जान रहा l

 

एनएच-27 पर हुआ सड़क हादसा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर गांव स्थित एनएच-27 पर मंगलवार को सड़क हादसा हुआ। लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी, गोपालगंज की गाड़ी से टकराकर सिधवलिया थाना क्षेत्र के झझवा गांव निवासी मजदूर पारस माझी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अधिकारी ने खुद अपनी गाड़ी में घायल को बैठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया और इलाज की व्यवस्था की। वहां से हालत गंभीर होने पर पारस माझी को गोपालगंज रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब अधिकारी अपनी गाड़ी से पटना जा रहे थे। घटना की सूचना पर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने परिवार को भरोसा दिलाया

यह भी पढ़े

विमान के पहिए में छिपकर13 वर्षीय बच्चा यात्रा करते हुए पाया गया,कैसे?

बिहार पुलिस ने छह साइबर फ्राड को किया गिरफ्तार

सीवान पुलिस ने महज 05 घंटे के अंदर दम्पति हत्याकांड का  किया सफल उद्भेदनः 02 महिला सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

वैशाली में किराना दुकान से चोरी का मामला सुलझा:दो आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये और मोबाइल बरामद

वह तो पितृपक्ष में श्मशान घाट पर भी कवि सम्मेलन करवाते थे … 

भारत सरकार द्वारा ‘छठ’ को यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल कराने का प्रयास, कमिटी में मनोज भावुक शामिल

वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की हुई पूजा।

वाराणसी में शिकायत दर शिकायत के बाद बिजली बिल संशोधन करने के नाम पर अधिकारियों की सह पर बाबू लोग धन उगाही करने में मशगूल हैं

सिधवलिया की खबरें :  बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!