सिधवलिया की खबरें : राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नेत्ररोग जांच शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भारत सरकार के राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नेत्ररोग जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक सह समाजसेवी मोहन गुप्ता ने दीप जलाकर किया l सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सिधवलिया महावीर मंदिर के प्रांगण में आयोजित शिविर में डॉ.संदीप कुमार गुप्ता ने नेत्र संबंधित रोग यथा,आंख से पानी आना, काला मोतियाबिंद, मोतियाबिंद,नाखुना,नजदीकी व दूरी आदि की जांच कर मुफ्त में दवाइयां बांटी गई l डॉ.गुप्ता ने कई बीमारी से बचने के कई तरीके सिखाए एवं बचने का उपाय बताया l मौके पर,खुरशेद हुसैन,जितेंद्र कुमार,जगलाल प्रसाद,मुद्रिका मांझी,कलावती देवी,छोटेलाल राय, बहारन साह, छबीला मांझी सहित अन्य रोगी उपस्थित थे l
शराब के नशे में दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर उत्पाद थाने की पुलिस ने बैकुंठपुर थाने क्षेत्र के गधुआ गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि गधुआ के सत्येंद्र राम और संतोष रावत को न्यायालय में भेज दिया गया l
अवकाश प्राप्त के उपरांत पी डब्ल्यू आई कार्यालय के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
पूर्वोत्तर रेलवे के पी डब्ल्यू आई राजीव रंजन के स्थानांतरण एवं कार्यालय के प्रधान लिपिक परनाद कीरो के अवकाश प्राप्त के उपरांत पी डब्ल्यू आई कार्यालय के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वर्तमान पी डब्ल्यू आई राजकुमार राम ने किया l
विदाई समारोह के दौरान पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र देकर विदाई दी l एस एम दीपक एवं सिकंदर राय ने कहा कि उक्त दोनों व्यक्ति व्यक्तित्व के धनी थे, और इनके कार्यकाल में रेल कार्य नियमित एवं सुदृढ़ हुआ, तथा कर्मचारियों से मित्रवत व्यवहार किया करते थे l मौके पर आई ओ डब्ल्यू अरविंद कुमार,ट्रॉलीमैन, इरफान, अवधेश साह,देवेंद्र, गजेन्द्र, विनोद राम सहित अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित थे l
शिक्षक – अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बुचेया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक – अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका दिव्या सिंह ने किया l संगोष्ठी में शिक्षक दिलीप कुमार ने अभिभावकों से अपील किया कि विद्यालय अवधि में अपने बच्चों को किसी कोचिंग या प्राइवेट स्कूल में नहीं भेजें l हम सब शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में कोताही नहीं करेंगे l
शिक्षक राजेश कुमार ने कहा कि खेल खेल में शिक्षा ग्रहण करने एवं पढ़ाई करने हेतु अपने बच्चों को प्रेरित करें क्योंकि खेल से बौद्धिक विकास संभव है l वहीं, अभिभावक नवनीत पांडेय और ललन यादव ने कहा कि शिक्षकों को अभिभावकों को सहयोग देने की जरूरत है l
यदि हम सब इन्हें सहयोग करेंगे तो और शिक्षा की गुणवत्ता में निखार जरूरी है l क्योंकि शिक्षक ही बच्चों के साथ भविष्य को सुधार सकते है l संगोष्ठी में शिक्षक संतोष कुमार,नवनीत पांडेय, चंदन पाण्डेय,दीनानाथ प्रसाद,विक्की पांडेय, प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : श्रीकृष्ण भगवान के छठियार को लेकर त्यागी जी के मठिया में अष्टयाम शुरू
भोजपुर में ग्रामीण डॉक्टर से लूट मामले में बदमाश गिरफ्तार
कैमूर में सड़क पर लहरा रहे थे पिस्टल, पुलिस ने वहीं पर दबोच लिया
डकैती की योजना बनाते 5 अपराधी गिरफ्तार:मोतिहारी पुलिस ने गाड़ी चेकिंग में पकड़ा