सिधवलिया की खबरें : सर्पदंश से बच्ची की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में एक व्यक्ति की आंगन में खेल रही दो वर्षीय बच्ची की जहरीला सर्पदंश से मौत हो गई l वहीं, बच्ची की मौत से स्वजन रो रो कर बेहाल हैं l बताते चलें कि बृहस्पतिवार की देर शाम महम्मदपुर गांव के राजेश प्रसाद की पत्नी मीरा देवी अपने रसोई घर में खाना बना रही थी और उनकी दो वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी आंगन में खेल रही थी कि एक जहरीला सर्प डंस लिया l वह चिल्लाने लगी l बाद में स्वजन उसको देखे तब तक बेहोश होने लगी l वे लोग ट्रामा सेंटर झझवा ले गए ,परंतु हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया l परंतु गोपालगंज जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया l वहीं, स्वजन उसके शव को घर लाकर दफना दिया l उसकी मौत से मां और अन्य स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है l
20 लीटर देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गुप्त सूचना पाकर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के मंगलपुर गांव में छापेमारी कर एक धान के खेत मे रखे 20 लीटर देशी शराब बरामद किया l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि अज्ञात आरोपी पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है l
चाकू के बल पर 30 हजार की छिनतई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के रामपुर गांव में एक व्यक्ति के घर बोलोरो से आकर जादोपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव के छ: व्यक्तियों ने उसे चाकू के बल पर जान मारने की धमकी देते हुए मोबाइल सहित 30 हजार रुपए नगदी छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है l सिधवलिया थाने की पुलिस ने जादोपुर थाने क्षेत्र के छ: व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि ओलीपुर के अली शेर अंसारी,हबीब मियां,मिथुन कुमार यादव, गुड्डू कुमार सहित छः लोग रामपुर गांव के शमशाद आलम के घर बुधवार की रात्रि में बोलोरो से आए और चाकू के बल पर जान मारने की धमकी देते हुए शमशाद का मोबाइल और 30 हजार रुपए नगद छीन लिए l पुलिस ने छ: लोगों पर प्राथमिकी कर मिथुन कुमार यादव और गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में भेज दिया l
महिला को मारपीट कर आभूषण छीने
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के हसनपुर गांव की एक महिला की खरीदी गई जमीन पर जबरन उसी गांव के पांच लोगों ने कर रहे थे एवं मना करने पर मारपीट के मंगलसूत्र और कान की बाली छीन लिए l उक्त महिला के बयान पर पुलिस ने उक्त लोगों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l वहीं, हसनपुर के ही एक व्यक्ति को उसी गांव की महिला सहित सात लोगों ने मारपीट कर नगदी रुपए छीन लिए जिसकी पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि हसनपुर निवासी ललन सिंह की पत्नी मिथिलेश देवी की जमीन उसी गांव के हरेंद्र सिंह,विकेश सिंह सहित 5 लोग जबरन जमीन पर कब्जा कर रहे थे और मना करने पर मारपीट कर मंगलसूत्र और कान की बाली छीन लिए जिसकी पुलिस ने पांच लोगों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l वहीं, विकेश सिंह ने भी अपनी जमीन पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए थाने में 7 लोगों पर प्राथमिकी कराई है l पुलिस ने दोनों पक्ष से काउंटर केस कर मामले की छानबीन कर रही है
यह भी पढ़े
सीवान विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंगल पाण्डेय ने किया नामांकन
दीपावली एवं छठ पर्व को ले डीएम एसपी ने किया जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
पांचवी पत्नी के साथ रहने वाले सपा सांसद को चौथी पत्नी को देना होगा गुजारा, हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
दो छापेमारी में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, नकद व मोबाइल बरामद
गुठनी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव से पहले मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियारों सहित 6 अपराधी गिरफ्तार
सारण की खबरें : साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छपरा जंक्शन परिसर में जागरूकता अभियाानआयोजित


