सिधवलिया की खबरें : बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के रामगढ़ में बिजली के पंखे की चपेट में आने से लक्ष्मण बरई और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र भारती और पैक्स अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस घटना पर दुख प्रकट किया और प्रभावित परिवार के साथ सहानुभूति प्रकट की।
नवरात्र पूजा की शुरुआत, लोगों में दिखा उत्साह
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार से देवी मंदिरों में पूजा-पाठ और कलश स्थापन का आयोजन शुरू हो गया। श्रद्धालु सुबह-सुबह मंदिरों में जुटे और मां दुर्गा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है, जो स्थिरता, दीर्घायु और सुख-समृद्धि का प्रतीक है। इस दौरान लोगों ने घरों और मंदिरों में पूजा-अर्चना की और देवी की कृपा पाने के लिए प्रार्थना की। नवरात्र की अवधि 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगी, जिसमें देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी।
आवारा कुत्तों से बचाव करने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर आवारा कुत्तों से बचाव करने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार गिरा हुआ घायल। घायल की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी लाल बाबू महतो के पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है। घायल का इलाज निजी डॉक्टर के क्लीनिक में कराया गया।
यह भी पढ़े
सीवान के हेतिमपुर में चाकू से हमलाकर पति पत्नी की हत्या, बेटी घायल
चित्रांश एकता मंच महिला महिला समिति ने किया डांडिया महोत्सव का आयोजन
लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने नवरात्रि के पर्व पर बनाई मां दुर्गा की दिव्य कलाकृति
नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ के लिएभब्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई
Raghunathpur: रतन ब्रह्म तीर्थ स्थल पर 10 दिनों के अखंड अष्टयाम का हुआ शुभारम्भ
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
नीतीश कुमार के विकाश कार्यों को घर घर तक पहुंचाएगा छात्र जदयू सद्दाम