सिधवलिया की खबरें : आग लगने से लालू प्रसाद का आवासीय झोपड़ीनुमा घर जलकर राख

सिधवलिया की खबरें : आग लगने से लालू प्रसाद का आवासीय झोपड़ीनुमा घर जलकर राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनवास गांव में शनिवार की रात्रि अचानक आग लग जाने से लालू प्रसाद का आवासीय झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया ।आगलगी की घटना उस समय घटित हुई जब परिजन व आसपास के लोग शनिवार रात्रि खाना खाकर सो रहे थे। इसी दौरान एकाएक लालू प्रसाद झोपड़ीनुमा आवासीय घर से आग की लपटें निकलना शुरू हो गई।

जब तक आसपास के लोग और अग्निशमन घटना स्थल पर पहुँच आग पर काबू पाते, तब तक लालू प्रसाद के घर में रखी कपड़े बर्तन अनाज सहित दो गाय और पांच बकरियां भी आग की भेंट चढ़ गई ।ग्रामीणों और अग्निशमन के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।

आगलगी में तकरीबन डेढ़ लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलने की सूचना है ।आगलगी की इस घटना के बाद अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान तले रहने को विवश है।आगलगी की घटना की अग्नि पीड़ित परिवार द्वारा अंचल कार्यालय सिधवलिया को दिया गया l

 

शराब के नशे मे एक युवक   गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार मे छापेमारी कर शराब के नशे मे एक युवक को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि सिवान जिले के जी बी नगर थाने के तरवारा गांव के विश्वामित्र सिंह के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया गया l

 

सात गांव के सात युवक  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग सात गांव के सात युवकों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार युवकों में सिधवलिया थाना के सुपौली के विनोद दास, महम्मदपुर थाना परसौनी के केश्वर महतो ,वृत्तीया के दीपक राम ,भीमपुरवा के दिलीप ठाकुर, बांस घाट मसूरिया के सुरेश पंडित, डुमरिया के संजय सहनी, छपरा जिला के मसरख थाना के लखनपुर. गाँव के शत्रुघन राम है ।जिसे पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर अल्कोहल पुष्टि के बाद न्यायालय में भेज दिया।

 

पुलिस ने दो वारंटीयो को गिरफ्तार किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो गांव से दो वारंटीयो को गिरफ्तार किया ।पुलिस अवर निरीक्षक राजा कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटीयो में रामपुर का मंजय नट और सिकटिया गांव के संतलाल नट है ।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में भेज दिया।

 

चोरी की तीन बाइक साथ चार आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने चोरी की तीन बाइक साथ चार बाइक चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया। थाना अध्यक्ष हरे राम ने बताया कि शेर बदुराहा पोखरा के पास पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान चोरी की बाइक के साथ महम्मदपुर थाने के मंगोलपुर गाँव के अनूप कुमार पासवान को पकड़ पूछताछ शुरू कर दी l अनुप ने पुलिस को बताया कि वह बाइक बुचेया कलिटोला के दीपक कुमार यादव से खरीदा है ।पुलिस ने दीपक के घर पर छापेमारी की तो वहां से दीपक को गिरफ्तार किया। इसी तरह, रविवार की आधी रात के बाद थाने के बलिछापर पुल के पास गस्ती के दौरान पुलिस ने बुचेया कलिटोला गांव के मंटू यादव को चोरी की एक बाइक तथा थाने के मटौली गाँव के अनुज राम को चोरी की एक बाईक के साथ गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि चारों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया गया l

 

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के झंझवा गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। मृत युवकों में सिधवलिया थाने शाहपुर के 30 वर्षीय युवक राकेश राम और महम्मदपुर थाने के माधोपुर गांव के 38 वर्षीय बलिष्ट राम था।घटना सोमवार शाम की है।सड़क दुर्घटना उस समय घटित हुई जब दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर झंझवा बाजार से सामान की खरीदारी कर घर लौट रहे थे ।इसी दौरान एनएच 27 पार करने के क्रम में गोपालगंज की तरफ से आ रही दिल्ली जाने वाली बस ने बाइक में धक्का मारते हुए आगे की तरफ निकल गई ।वहीं घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर सिधवलिया के साथ महम्मदपुर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया में जुटी है ।वही सड़क दुर्घटना के बाद से एन एच 27 पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी खड़ी हो गयी है।वैसे पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत करने में लगी हुई है।

यह भी पढ़े

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का खुला खाता, र्निविरोध जीते मुकेश दलाल 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मियों के बदौलत दिघवारा सीएचसी के बढ़ते कदम

क्या दहक रही है हमारी धरती?

लू के खतरों से बचने के लिए चुनाव आयोग ने की बैठक

सियाचिन भारत के शौर्य और पराक्रम की राजधानी है- राजनाथ सिंह

फैयाज-नेहा मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुए कई खुलासे

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!