सिधवलिया की खबरें : चाकूबाजी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)

विशुनपुरा – शेर पथ पर एक सप्ताह पूर्व हुई चाकूबाजी के मामले में सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के विशुनपुरा गांव के करण कुमार को शेर बाजार में छापेमारी कर गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि गत 14 अक्टूबर की रात्रि में विशुनपुरा बाजार के करण कुमार और बखरौर गांव के बादल कुमार पुरानी रंजिश में एक दूसरे पर चाकूबाजी किए थे और मौके पर दोनों बूरी तरह घायल हो गए थे l जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है l वहीं पुलिस ने बादल कुमार के फर्दबयान पर प्राथमिकी कर गुप्त सूचना के आधार पर करण कुमार को शेर बाजार में बुधवार को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भेज दिया l
महिला की अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरहिया गांव निवासी सत्तार मियां की पत्नी रविवार को घर से निकली थीं। बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनकटी गांव निवासी असफाक अली उन्हें गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए । इसके बाद से वह महिला घर नहीं लौटी है।
चार दिन बीत जाने के बाद भी जब महिला का कोई पता नहीं चला तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। घटना की जानकारी मिलने पर बेटी ने जब असफाक अली से अपनी मां के बारे में पूछा तो उसने धमकी दी कि “चुप रहो, नहीं तो खत्म कर दी जाओगी।”
इस पर परिजनों ने सिधवलिया थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े
दरौली में भगवान चित्रगुप्त का कायस्थ बंधुओं ने किया धूमधाम से पूजा अर्चना
हर्षोल्लास के साथ की गई ज्ञान और बुद्धि के देवता चित्रगुप्त की पूजा
चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ 25 अक्टूबर शनिवार से, नहाय-खाय के साथ होगी शुरुआत।
त्योहारों में रेलवे का यात्री प्रबंधन और हमारा समाज


