सिधवलिया की खबरें : बाइक पर लदी 23.80 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के बरौली थाने के सनबरसा एन एच 27 पर महम्मदपुर उत्पाद थाने की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर 23.80 लीटर देशी (बंटी बब्ली) शराब लदी एक बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी विसम्भरपुर थाने के धुपसागर फुलवरिया गांव का विजय कुमार बताया जाता है l
उत्पाद थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सनबरसा एन एच 27 पर वाहन जाँच की जा रही थी l इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर 23.80 लीटर देशी शराब बरामद कर बाइक को जप्त कर थाने लाई गई l
पूछताछ मे आरोपी का ने बताया वह विसंभरपुर थाने के धुपसागर फुलवरिया गांव के विजय कुमार है l वह शराब लेकर अपने गांव जा रहा था l टीम ने उक्त आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
सिकटिया गांव के ग्यारह लोगों पर चोरी की बिजली जलाने पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
पावर सब स्टेशन,बरौली के विद्युत् कनीय अभियंता ब्रजनंदन सिंह ने सिधवलिया थाने मे सिकटिया गांव के ग्यारह लोगों के विरुद्ध बकाया राशि नही जमाकर कर चोरी से विजली जलाने के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है l
उन्होंने अपने थाने मे दिये आवेदन मे कहा है कि सिकटिया गांव के रामचंद्र सहनी,देवनारायण सहनी,सुखसागर सहनी,रम्भा देवी,सुरेंद्र कुमार,कामेश्वर पटेल,हीरालाल प्रसाद,महेश्वर मांझी,बहारन भगत,कृष्णावती देवी और हरेंद्र यादव ने पहले की बकाया राशि का भुगतान किये वगैर चोरी से बिजली जला रहे थे l
जिनके विरुद्ध थाने के की पुलिस ने उक्त लोगों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने को ले सीओ और बीडीओ ने की बैठक
चैनपुर में स्थानांतरित शिक्षकों की हुई विदाई
नारायणी महोत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ, रितेश पांडेय रॉक स्टार की प्रस्तुति ने बांधा समां
रघुनाथपुर में तीन दिवसीय राम कथा,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी को लेकर हुई बैठक
तृतीय पुण्यतिथि पर याद किये गये कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय
सीवान डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान, सभी विभागों की सहभागिता जरूरी: डीएम
“प्लाटून कमांडर विंग” परिवार को समर्पित काव्य संग्रह, “स्मृतियों का सिपाही” का भव्य लोकार्पण

