सिधवलिया की खबरें :  कुशहर बालू मंडी के पास 242 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सिधवलिया की खबरें :  कुशहर बालू मंडी के पास 242 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एनएच-27 पर कुशहर बालू मंडी के पास 242 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी की पहचान वैशाली जिले के राजुकमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-27 पर वाहन जाँच की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि शराब उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी और बिहार के वैशाली जिले में सप्लाई की जानी थी।
पुलिस के अनुसार, इस नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शराब का आरोपी के इस रैकेट को पूरी तरह से उजागर करने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

 

आवास सहायको का मानदेय छ: माह से लंबित होने से कर रहे फंकाकसी

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के आवास सहायको का मानदेय छ: माह से लंबित होने के कारण  फंकाकसी कर रहे है।  उनका कहना है कि यदि हमलोगों का मानदेय का भुगतान अविलम्ब नही हुआ तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l

बता दें कि इस प्रखंड मे कुल 13 पंचायत है। जिसमे कुल 13 आवास सहायक है l इनका मानदेय विगत 6 माह से नही मिला है ,जिसके कारण ये भुखमरी के कगार पर आ गए है l आवास सहायको में प्रेम कुमार,अमर कुमार,मनीष कुमार तिवारी, सुरेंद्र वर्मा, बब्लू कुमार,संतोष कुमार,सरोज कुमार, उमेश सहित अन्य लोगों का कहना है कि किसी तरह से हमलोग अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है , लेकिन इस समय अब कोई भी दुकानदार उधार देने से इंकार कर रहे है l साथ ही, बच्चों की पढ़ाई, दवाइयां, सहित कई आवश्यक काम नही हों पा रहे है l उनका कहना है कि यदि हमलोगों का मानदेय का भुगतान अविलम्ब नही हुआ तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l

गोपालपुर एन एच 27 पर गन्ने से लदा ट्रैक्टर पलटने से  आवागमन प्रभावित

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने के गोपालपुर एन एच 27 पर गन्ने से लदा ट्रैक्टर पलटने से थोड़े समय के लिए आवागमन प्रभावित रहा l जाम होने की सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने गन्ना लदी ट्रैक्टर सहित ट्राली को सड़क के किनारे लगवाई तथा गन्ना दूसरे ट्रैक्टर पर लादकर सिधवलिया स्थित सुगर मिल में भेजा गया l बताया गया कि पूर्वी चंपारण से सिधवलिया मिल में गाना आ रहा था, गुला टूटने से घटना हुई थी l

यह भी पढ़े

विश्व हिंदी दिवस और वेनेजुएला संकट

भाषाई सौहार्दता के परिप्रेक्ष्य में भारतीय भाषाओं की महत्ता

ड्रग्स के खिलाफ 31 मार्च से चलेगा तीन साल का राष्ट्रव्यापी अभियान

चुनाव आयोग ने नहीं मानी ममता बनर्जी की बात,क्यों?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!