सिधवलिया की खबरें : आपसी विवाद मे एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया मठिया और हसनपुर गांव मे हुई आपसी विवाद मे एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l घायलों मे बुचेया मठिया गांव की सोनी खातून और हसनपुर के हरिशंकर साह हैँ l
रास्ता के विवाद में पांच व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के हलुवार पाण्डेय टोला गांव मे रास्ता के विवाद मे एक व्यक्ति को उसी गांव के पांच लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिये l पुलिस ने उक्त घायल व्यक्ति के बयान पर उक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l थानाध्यक्ष सोमनाथ कुमार झा ने बताया कि रास्ता के विवाद के मामले मे हलुवार पाण्डेय टोला के राजू कुमार को उसी गांव के अजय महतो, चंदन,विशाल राहुल और नरेश महतों ने मारपीट कर घायल कर दिये l पुलिस ने राजू कुमार के बयान पर उक्त पांचो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर् रही है l
जमीनी विवाद में पांच लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सुपौली गांव की एक महिला को जमीनी विवाद को लेकर उसी गांव के पांच लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया l उक्त महिला के बयान पर पुलिस ने उक्त लोगों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l दरोगा अंकित कुमार पासवान ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर सुपौली गांव की बसंती देवी को धनंजय प्रसाद, विद्या प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद,सुमन देवी सहित पांच लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया l उक्त महिला के बयान पर पुलिस ने उक्त पांचो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
शेर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के शेर गांव की सरोज देवी को उसी गांव के मनोज साह, रानी कुमारी,नितेश कुमार और जिया कुमारी ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया l पुलिस ने सरोज देवी के बयान पर उक्त चारों लोगों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरु कर दिया है l
परसौनी गांव से 20 लीटर देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के परसौनी गांव मे छापेमारी कर 20 लीटर देशी शराब बरामद किया l वहीं, पुलिस की भनक लगते ही शराब बेचने का आरोपी भागने मे सफल हो गया l दरोगा अंकित कुमार ने बताया कि परसौनी गांव के किताबू नट के घर पर छापेमारी के दौरान 20 लीटर देशी शराब बरामद किया l परन्तु पुलिस की भनक लगते ही किताबू नट भागने मे सफल हो गया l पुलिस ने उक्त फरार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
सोनपुर मेला में रंग–रौनक के बीच जिम्मेदारी की बात, लगी परिवार नियोजन की पाठशाला
रघुनाथपुर के संदीप ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया
21 नवम्बर 📜📞 विश्व हैलो दिवस (World Hello Day) 📞
21 नवम्बर 📜 📺 विश्व दूरदर्शन/टेलीविजन दिवस (World Television Day) पर विशेष


