सिधवलिया की खबरें : सलेमपुर और बरहीमा गाँव  से दो वारंटी गिरफ्तार

सिधवलिया की खबरें : सलेमपुर और बरहीमा गाँव  से दो वारंटी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सलेमपुर और बरहीमा गाँव मे छापेमारी कर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया l जमादार संजय पासवान ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी सलेमपुर के सुमित कुमार और बरहीमा के रोहित कुमार को न्यायालय मे भेज दिया l

 

शराब के नशे मे एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सलेमपुर गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l जमादार संजय पासवान ने बताया कि शराब के नशे मे गिरफ्तार म. अली को न्यायालय मे भेज दिया l

 

उच्‍चकों ने कागज की गडी देकर पचास हजार रूपया उड़ाया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के सिधवलिया बाजार स्थित स्टेट बैंक सें पचास हजार रुपए की निकासी कराई एक महिला से उचक्कों ने मौसी कहकर डेढ़ लाख रुपए कागज का गद्दी देकर पचास हजार रूपए लेकर चम्पत हो गए l उक्त महिला के दिये सूचना पाकर सिधवलिया थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l

बताते चलें कि सिधवलिया थाने के हिम्मतपुर गाँव की असगारो खातून मंगलवार को सिधवलिया स्थित स्टेट बैंक से पचास हजार रुपए की निकासी कराकर ज्यों ही स्टेशन चौक पर आईं कि स्कार्पियो से दो अज्ञात चोर आकर उतरे और उक्त महिला को मौसी का नाता लगाकर एक कागज़ की गडी को डेढ़ लाख कह थमा दिया तथा पचास हजार रूपए लेकर फरार हो गए l

 

जब दोनो नहीं आए तो उक्त महिला ने कागज़ के गते को देखकर बदहवास होकर फूट फूट कर रोने लगी l वहीं, महिला के दिये सूचना पाकर सिधवलिया थाने की पुलिस ने मामले की जाँच मे जुट गई l

यह भी पढ़े

कुरुक्षेत्र भाजपा कार्यलय में पूर्व मंत्री बनवारी लाल ने पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा की मौजूदगी में की नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा

भले ही आप हजारों मील दूर हों, परन्तु हमारे दिलों के करीब हैं- पीएम मोदी

मुंगेर में पुलिस टीम पर हमला के बाद  पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मऊगंज घटना पर बोले एमपी के डीजीपी- ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बनेगी

वैश्विक हिंदी परिवार द्वारा “त्रिभाषा सूत्र और भाषाई विवाद” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

औरंगजेब की कब्र नहीं हटी तो…,पुलिस हुई सतर्क

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल पर लोगों को भ्रमित कर रही है- जगदंबिका पाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!