सिधवलिया की खबरें : डुमरिया पुल पर भीषण जाम लगने से वाहन चालक हुए परेशान

 

सिधवलिया की खबरें : डुमरिया पुल पर भीषण जाम लगने से वाहन चालक हुए परेशान

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सोमवार की सुबह एनएच-27 पर स्थित डुमरिया पुल पर भीषण जाम की स्थिति बनी रही। सुबह से ही पुल पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की वजह पुल के बीचो-बीच एक ट्रक का अचानक खराब हो जाना बताया जा रहा है।

महम्मदपुर पुलिस के अनुसार ट्रक खराब होने के बाद पुल पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रुक जाने के कारण करीब चार घंटे से जाम लगा हुआ है। सुबह 5 बजे से 9 बजे तक जाम में फंसे वाहनों में बसें, ट्रक, छोटे चारपहिया और दोपहिया वाहन शामिल हैं। यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक न पहुंच पाने की परेशानी झेलनी पड़ रही है।

सूचना मिलते ही महम्मदपुर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने का प्रयास किया l वहीं,खराब ट्रक को हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई है। प्रशासन का कहना है कि ट्रक हटते ही जाम को जल्द से जल्द समाप्त कर दिया गया l

 

 

सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

एनएच-27 पर झझवा ट्रामा सेंटर के पास एक सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान पूर्वी चम्पारण के मुकुल महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह सड़क किनारे मौजूद था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे ठोकर मार दी।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मुकुल महतो को तुरंत झझवा स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार युवक को शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटें आई हैं, हालांकि उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की पहचान करने में जुट गई है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

 

पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि यातायात व्यवस्था को सामान्य किया जा सके।

यह भी पढ़े

भेल्दी में 110 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, चालक फरार

मनेर पुलिस ने  अवैध हथियार के साथ रोहित उर्फ एडी गिरफ्तार, कई मामले दर्ज

समस्तीपुर में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

बिहार: पुलिस बनकर कारोबारी को अगवा करने पहुंचे बदमाश,थाने का कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड

सिसवन की खबरें : ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शिविर आयोजित

सीवान : 40 हजार घुस लेते सिसवन के दरोगा को निगरानी ने चाय के दुकान से पकड़ा

सीवान में मालवीय जयंती को लेकर आयोजन समिति की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!