गन्ना खेती में उत्कृष्ट कार्य के लिए सिधवलिया चीनी मिल प्रतिनिधि कार्यपालक उपाध्यक्ष (गन्ना)श्री संजीव कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया
बिहार राज्य स्तरीय गन्ना किसान संगोष्ठी गोपालगंज
”बिहार में गन्ना के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि:एक चुनौती”
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर भवन में एक दिवसीय गन्ना किसान संगोष्ठी आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन माननीय मंत्री गन्ना श्री कृष्णनंदन पासवान जी एवं श्रीमती कुसुम देवी जी विधायिका गोपालगंज ने संयुक्त रूप से किया तथा चीनी मिल द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया।श्री अनिल कुमार झां ईखायुक्त बिहार जयप्रकाश नारायन सिंह संयुक्त ईखायुक्त बिहार द्वारा सिधवलिया चीनी मिल द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया गया।
जिसमें आदि शक्ति मां थावे बड चीप सेंटर जीविका समूह द्वारा बड चीप तैयार करने की विधि एवं चीनी मिल द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाईव प्रदर्शन किया गया। चीनी मिल के किसानों द्वारा लाए गए लंबे एवं वजनदार गन्ने का प्रदर्शन किया गया जिसमें समूह की सदस्या अनीता देवी,डॉक्टर अनिकेत सिंह ने किसानों को मृदा परीक्षण एवं ट्राइकोडर्मा का प्रयोग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।गन्ना खेती प्रतियोगता में प्रथम दूसरा एव तृतीय तीनो पुरस्कार 🏆 सिधवलिया ने जीता।
गन्ना उघोग मंत्री श्री कृष्णनंदन पासवान एवं ईख आयुक्त बिहार सरकार द्वारा सिधवलिया चीनी मिल प्रतिनिघि संजीव कुमार शर्मा को अंग वस्त्र एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर चीनी मिल महाप्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा पुनीत चौहान अमित त्यागी पंकज सिंह रामायन पाण्डेय सावन ढाका शारदा त्रिपाठी शशांक मणी सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सत्य की राज की स्थापना हो ताकि युवा बेहतर पढ़ सके और किसान सम्पन्न हो सके
पितरों की तर्पण भूमि हरिहरक्षेत्र पुण्य भूमि सोनपुर में दिव्य त्रिवेणी महाआरती
सीवान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, रईस खान सहित चार अपराधकर्मी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : नवरात्रि पूजा को लेकर चटेया गांव में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
अमेरिका के लिए क्यों महत्वपूर्ण है अफगानिस्तान का बगराम हवाईअड्डा?
पीएम मोदी के संबोधन में GST 2.0 का स्वदेशी मंत्र
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राज्य सचिवालय की नई भवन क्यों नहीं बैठते?