सिकंदरा लूट कांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने लूटी गई बाइक और नकदी बरामद की, 21 दिसंबर को घटना हुई थी
शादी का जाल..ठगी का खेल, रोहतास में लुटेरी दुल्हन का गिरोह बेनकाब, पांच आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर 2025 की रात हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने लूटी गई होंडा साइन बाइक और नकदी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक जमुई विश्वजीत दयाल ने खैरा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि धरहरा निवासी पंकज कुमार वर्णवाल 21 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। बाभन टोला ठाकुरबाड़ी मोड़ के पास अपराधियों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर उनकी बाइक, मोबाइल फोन और 16,000 रुपए नकद लूट लिए थे।इस घटना के संबंध में सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई और सिकंदरा थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर इस मामले का सफल उद्भेदन किया।छापेमारी के दौरान राजीव कुमार और नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त, दो विधि विरुद्ध बालकों को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने लूटी गई होंडा साइन बाइक के साथ-साथ मोबाइल फोन और 16,000 रुपए नकद भी बरामद किए हैं। इसी अभियान के तहत, अन्य मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी नीतीश कुमार और चोरी की बाइक के साथ दीपांशु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया,एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
शादी का जाल..ठगी का खेल, रोहतास में लुटेरी दुल्हन का गिरोह बेनकाब, पांच आरोपी गिरफ्तार

रोहतास जिले के डेहरी नगर थानाक्षेत्र में शादी के नाम पर ठगी करने वाले कुख्यात लुटेरी दुल्हन गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का काम अविवाहित पुरुषों को शादी का सपना दिखाकर उनसे नकदी और जेवरात हड़पना और फिर फरार हो जाना था। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- यह भी पढ़े………….
- बक्सर में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:टॉप-10 सूची में था शामिल, हत्या-रंगदारी के 8 मामले दर्ज
- बिहार में कुख्यात अपराधी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
- रघुनाथपुर निवासी मनीष यादव निर्विरोध चुने गए “बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन” के उपाध्यक्ष,क्षेत्र में खुशी
- सुप्रीम कोर्ट ने शरजील इमाम और उमर खालिद को जमानत देने से इनकार कर दिया

