सिमरन ने राष्ट्रीय कराटा चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर बिहार को किया गौरवान्वित

सिमरन ने राष्ट्रीय कराटा चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर बिहार को किया गौरवान्वित

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जन्मस्थली सिवान स्थित जीरादेई ज्ञान व प्रतिभाओं की अमर धरती रही है। यहां के कई प्रतिभागियों ने अपनी काबिलियत और शानदार प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर तक लोहा मनवाया है और बहुतेरे क्षेत्र में कई ऐतिहासिक पदक भी जीते हैं।

इसी कड़ी में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए जीरादेई प्रखण्ड अवस्थित हसुंआ गांव के दीपक राय की सुपुत्री सिमरन राय ने एक बार फिर 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीत कर जीरादेई व पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

बता दें कि विगत 22 और 23 दिसम्बर को 9वीं वाडो कराटे चैम्पियनशिप पानीपत, हरियाणा अवस्थित मुल्तान भवन में आयोजित किया गया। सीनियर भार-वर्ग 18+ आयु वर्ग में सिमरन कुमारी ने कुमिते ,(ओपन चैलेंज) में जम्मू-कश्मीर की खिलाडी को 0-12 से हराया और हरियाणा की खिलाड़ी को 0-7से हारकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

पिता ने प्रतिभा देख बेटी को दी नहीं उड़ान

जीरादेई प्रखण्ड के हसुआ गांव के एक साधारण परिवार की बेटी सिमरन कुमारी के पिता दीपक राय एक किसान है। पिता का कहना है की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद भी खेल के क्षेत्र में अपनी बेटी को एक नई उड़ान दी। जिसका नतीजा ये हुआ की आज जीरादेई प्रखंड के हसुआ गांव की बेटी सिमरन कुमारी ने जिला और बिहार प्रदेश की गौरव बन चुकी है। सिमरन कुमारी 2023 में भी सिमरन रजत पदक विजेता थी। सिमरन 4 सालों से वाड़ो कराटे का भी प्रशिक्षण लेती रही है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान : कोच

सिमरन के कोच मनीष तिवारी का कहना है कि अगर जिले के लोगों का सहयोग और प्रेम मिले तो बिहार की ये बेटी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर बिहार का नाम और अपने भारत का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखेंगी।

यह भी पढ़े

यूपी की प्रमुख खबरें : पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया लोकार्पण 

सिधवलिया की खबरें : आमसभा में  वन पोषकों ने लंबित मानदेय नहीं मिलने और पेंशन से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाया

सीवान पुलिस ने चार पहिया वाहन से शराब लाते एक तस्कर को रंगे हाथ किया रफ्तार

रघुनाथपुर : असम पुलिस बल के जवान का पार्थिव शरीर संठी पहुंचा, परिजनों में मची चीख पुकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!