राज्य स्तरीय वाडो कराटे चैंपियनशिप में जीरादेई की सिमरन ने जीता स्वर्ण
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, जीरादेई, सीवान (बिहार):
राज्य वाडो कराटे चैंपियनशिप 2025 जो सिवान के तुलसी वाटिका में आयोजित किया गया था । इस खेल का आयोजन वाडो कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित किया गया था। देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की ज्ञान व प्रतिभाओं की जन्मस्थली जीरादेई के दीपक राय की बेटी सिमरन राय ने राज्य स्तरीय वाडो कराटे चैंपियनशिप में अपने आयु और भार-वर्ग में हिस्सा लिया।
आयु 18 में 45 kg भार-वर्ग में सिमरन ने गजब का प्रतिभा का पंख लगाकर विरुद्ध हवाओं को चिरते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसमे खिलाड़ियों के माता-पिता और प्रशिक्षक का विशेष योगदान रहा जो इन बच्चियों का ट्रायल दे कर राज्य स्तरीय कराटे चैंपियंनशिप में सम्मिलित कराया था। जिसमें इस बेटी ने अपने साहस, जुनून व जज्बा का परिचय देते हुए मेडल पर कब्जा ज़माया।
कोच – मनीष तिवारी का कहना है कि इसे ही लगन और जुनून के साथ मेहनत और तैयारी चलती रही तो ये बेटी एक दिन अपने देश के लिए खेलेगी और अपने प्रखंड, जिला और अपने माता पिता का नाम रौशन करेगी । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में गजब का जुनून व जज्बा देखने को मिला।
चिलचिलाती धूप व सूर्य की तपन भी सिमरन के जोश व जुनून की गर्मी के सामने फिका पड़ गया। तपती गर्मी के बावजूद सिमरन ने अपनी कौशल व प्रतिभा का परचम लहराकर भावी प्रतिभाओं के लिए एक अलग विजन व मिशन कायम की।
यह भी पढ़े
बिहार सरकार दलित,महा दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा सबके लिए काम कर रही है – राहुल तिवारी
समारोह आयोजित कर प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई व नये एचएम का किया गया स्वागत
अमनौर के धरहरा खुर्द गांव में चापा कल सूखने से मंची हाहाकार, नल जल का पानी भी बंद
वैशाली के टॉप 10 वांछित अपराधी में शामिल बदमाश गिरफ्तार
आधार, वोटर ID और राशन कार्ड पर भरोसा नहीं कर सकते-चुनाव आयोग
क्या देश के अगले उपराष्ट्रपति नीतीश कुमार होंगे ?