सिसवन भाजपा ने अपना एक कर्मठ कार्यकर्ता खो दिया

सिसवन भाजपा ने अपना एक कर्मठ कार्यकर्ता खो दिया

स्मृति शेष : रामनरायण सिंह बाबा

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 

एक मनहुश खबर मिली कि रामनरायण बाबा अब इस दुनिया में नहीं रहें ! रात में खाना खाकर सोने गए, सुबह जब कमरे से बाहर नहीं निकले तब परिवार के लोगों को चिंता हुई, दरवाजा खोल कर देखा गया तब वो अपने कमरे में मृत पड़े थे ! रामनरायण बाबा के अचानक चले जाने से परिवार सहित पुरा मुहल्ला और गांव शोकाकुल है!
जिनका भी बचपन‌ गांव में बिता होगा उनको मालूम होगा कि गांव का हर मुहल्ला एक परिवार की तरह होता है ! यहां एक दुसरे के सुख-दुख में सभी शामिल होते हैं रामनरायण बाबा को भी सबके सुख-दुख में सबसे पहले देखा जाता था..जब छपरा कालेज में पढ़ते थे तभी से राजनीति में सक्रिय हो गए थे ! भाजपा आज भले विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है पर उसे इस मुकाम पर आप जैसे कार्यकर्ताओं ने ही पहुंचया है! आप भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष के साथ कई पदों पर कार्यरत रहें !
अयोध्या में कारसेवकों ने जब बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिराया था तब आप भी उनके साथ थे !

तब आप अयोध्या से एक त्रिशुल लाए थे जिसे देखने के लिए लोगों में कौतूहल मचा था.. बाद में वह त्रिशुल किसी मंदिर को दे दिया गया था ! अयोध्या में कारसेवकों के उपर हुए बर्बरता का एक विडियो आया था जिसे भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव दिखा रहे थे तब आप लोगों ने मालिक के दालान पर विडियो चलाया था !
आज भले कोई नेता बनता फिरे ,भले खूद को सबसे बड़ा भाजपाई बने पर हमरी नजरों में सबसे पहला नेता सबसे बड़ा भाजपाई आप ही थे ! आपका उपनाम भी तो नेता ही था ! आप अपने पीछे एक बेटा-बेटी और पत्नी छोड़ गए हैं भगवान उन्हें इस दारुण दु:ख को शक्ति प्रदान करें !

अभी पीछले सप्ताह गांव गए थे तो आपसे मुलाकात हुई थी..साथ गोपालगंज गए थे..आपकी भी तस्वीरें खींची थी तब कहां पता था कि आप कुछ और चंद दिनों के मेहमान है ! जब से खबर मिली है आपकी स्मृतियां आंखों से ओझल नहीं हो पा रही !

खैर आप जहां भी रहे आपकी स्मृतियां हमेशा जीवंत रहेगी ! भगवान आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस हिम्मत दे ताकि वे इस असहनीय दु:ख को सह सके !

आभार- अजय सिंह सिसोदिया,सिसवन

सादर नमन
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!