सिसवन की खबरें : वाहन चेकिंग के दौरान 70 लीटर 140 बोतल बीयर जप्त
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आसड़ गाँव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 70 लीटर 140 बोतल बीयर जप्त की है। इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जप्त की है।हालांकि, इस कार्रवाई में कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार कारोबारी की तलाश की जा रही है।
फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में इसोपुर गांव निवासी ग़मा राम का पुत्र उज्वल राम, अंकित राम और सुमेरु राम का पुत्र संदीप राम शामिल हैं।इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अंचलाधिकारी ने जनता दरबार का किया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन अंचल कार्यालय में शुक्रवार को सिसवन अंचलाअधिकारी पंकज कुमार ने प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी। प्रखंड स्तरीय जनता दरबार में लगभग एक दर्जन लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर अंचला अधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की।इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।
मारपीट की घटना में दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी व कचनार गांव में मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों में बकखरी निवासी पुण्मदेव साह का पुत्र राजू साह व कचनार गांव निवासी पिरामल साह की पत्नी लालमती देवी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को जानकारी दी।
यह भी पढ़े
छपरा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह व जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का 17 को होगा आगमन
सीवान में 20 जून को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जदयू की बैठक आयोजित
करोड़ो खर्च करने के बाद भी भीषण गर्मी में हलख सूखा, पानी के लिए भटक रहे लोग
अमनौर में चोरों का तांडव: तीन घरों में चोरी
हथियार दिखाकर ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
बिहार में चिकित्सक की गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- मांगी जा रही थी रंगदारी
पेंटिंग प्रतियोगिता में दारौंदा की छात्रा अमृता को मिला राज्य स्तरीय सम्मान।
सिसवन की खबरें : श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
सारण में तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों का किया भ्रमण