सिसवन की खबरें : नवरात्रि पूजा को लेकर चटेया गांव में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चटया गांव में नवरात्रि पूजा को लेकर भव्य कलश यात्रा रविवार को निकाली गई। यह यात्रा चटया गांव स्थित पूजा पंडाल से शुरू हुई और जई छपरा सरयू नदी के तट तक पहुंची। वहां से श्रद्धालुओं ने सरयू नदी के पवित्र जल को कलश में भरकर पुनः पूजा पंडाल तक पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर “जय दुर्गे” के नारे लगाए।
रूपेश यादव, सुरेश यादव और डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि कलश यात्रा शुरू होने से पहले विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद कलश यात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।चटया गांव में दुर्गा पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल है और लोग बड़ी संख्या में पूजा पंडालों में जुट रहे हैं। कलश यात्रा के दौरान पूरे गांव में उत्साह और उल्लास का माहौल था, जो नवरात्र पूजा की महत्ता को दर्शाता है। इस आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक चेतना और एकता की भावना मजबूत होती है ।
फरार वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर थाना पुलिस ने पूर्व के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार वारंटी की पहचान नगई गांव निवासी सतेंद्र भारती के रूप में हुई है। चैनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि वारंटी को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर थाना परिसर में नवरात्र पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय रंजन, सिसवन अंचल अधिकारी पंकज कुमार और सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार मौजूद रहे। इसके अलावा धममु यादव, बंटी गुप्ता, रामपुकार यादव, सिंटू सोनी, राजू प्रसाद और द्वारिका प्रसाद सहित कई स्थानीय लोग भी बैठक में उपस्थित थे।बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए चर्चा की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए। इस दौरान पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई। प्रशासन ने पूजा समितियों से सहयोग की अपील की और शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने का निर्देश दिया।
मारपीट की घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल मिला स्थानीय निवासी विकास पासवान की पत्नी विजयंती देवी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
बाइक से गिरकर दो युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के चकरी चांदपुर नहर पर बाइक से गिर कर दो युवक घायल हो गये। घायलों में हरिहर छपरा गांव के धुव्रनाथ ठाकुर का पुत्र आशीष ठाकुर व बच्चा राय का पुत्र विवेक राय शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
अमेरिका के लिए क्यों महत्वपूर्ण है अफगानिस्तान का बगराम हवाईअड्डा?
पीएम मोदी के संबोधन में GST 2.0 का स्वदेशी मंत्र
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राज्य सचिवालय की नई भवन क्यों नहीं बैठते?