सिसवन की खबरें : अखंड अष्टयाम का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के जई छपरा गांव स्थित बाबा मनोकामना नाथ मंदिर परिसर में हो रहे अखंड अष्टयाम का समापन रामनवमी के अवसर पर रविवार को विधिवत हो गया। बताते चले कि रामनवमी को लेकर अखंड अष्टयाम की शुरुआत शनिवार को की गई थी जिसका समापन रविवार को दिन में विधिवत पूजा अर्चना के साथ कर दिया गया। अखंड अष्टयाम के आयोजन करता आनंद पाण्डेय ने बताया कि लोक कल्याण को लेकर इस अखंड अष्टयाम की रामनवमी के अवसर पर शुरुआत की गई थी। जिसका विधिवत समापन रविवार को किया गया।
यज्ञ का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार में चल रहे यज्ञ का समापन रविवार को विधिवत हवन पूजन के साथ कर दिया गया। यज्ञ समापन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचे तथा यज्ञ को लेकर बने पूजा मंडप की श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा की गई।
निकाली गई शोभा यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा रामनवमी के अवसर पर हसनपुरा में निकला शोभा यात्रा बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा में रविवार को रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाला। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। वही शोभा यात्रा को लेकर जगह-जगह पर पुलिस प्रशासन भी तैनात रही।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : महावीर चौक समेत अन्य इलाकों में निकला रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा
मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा
दिल्ली से नेशनल परमिट के साथ मुजफ्फरपुर पहुंचा पिकअप ट्रक