सिसवन की खबरें : बीडीओ ने सभी संकुल समन्वयकों से मतदाता सूची के गहन निरीक्षण कार्य को समय पर पूरा करने का दिया निदेश
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में सीआरसीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ने सभी संकुल समन्वयकों से मतदाता सूची के गहन निरीक्षण कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए प्रपत्र को सही तरीके से भरकर अपलोड करने के कार्यों में तेजी लाने को कहा।बैठक में हरेंद्र यादव, संजय सिंह, विनय तिवारी आदि उपस्थित थे।
बीडीओ ने बताया कि मतदाता सूची को अद्यतन रखने के लिए यह कार्य महत्वपूर्ण है और सभी संकुल समन्वयकों को इसमें तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच करनी होगी और प्रपत्र को सही तरीके से भरना होगा।बीडीओ ने बताया कि मतदाता सूची को अद्यतन रखने से मतदान प्रक्रिया में सुधार होगा और मतदाताओं को अपने अधिकारों का प्रयोग करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी संकुल समन्वयकों से इस कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया।
मारपीट की घटना में तीन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी विश्वनाथ सिंह का पुत्र जयप्रकाश सिंह, राजेश्वर सिंह व राजेश्वर सिंह का पुत्र अनिल सिंह शामिल है। तीनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। बेहतर इलाज के लिए जयप्रकाश सिंह को सीवान रेफर किया गया है।
पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटियों की पहचान पिपरा गांव निवासी श्रीनिवास सिंह और मनन सिंह के रूप में हुई है। दोनों वारंटी फरार चल रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगई गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उसे न्यायालय भेज दिया गया है। इस संबंध में चैनपुर थाना पुलिस ने जानकारी दी है।
शराब पीने के आरोप में एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कचनार गांव निवासी भूषण सिंह के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने बताया कि आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जाएगा।
श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मेंहदार मंदिर में एसडीओ ने किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के बाबा महेंद्र नाथ मंदिर मेंहदार में 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर एसडीओ सीवान सदर आशुतोष गुप्ता और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने स्थानीय अधिकारियों, पुजारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, पिछले साल की भांति अरघा के द्वारा ही जलाभिषेक किया जाएगा। मेला परिसर और मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। नियंत्रण कक्ष में बेहतर साउंड सिस्टम लगाया जाएगा।
मंदिर के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी को दुरुस्त किया जाएगा। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा मंदिर के बाहर बने शौचालय की साफ-सफाई की जाएगी और चलंत शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।चैनपुर थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि वाहनों को मेला में प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेडिंग और ड्राप गेट का कार्य किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेले, मंदिर और सरोवर के घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। महाजाल, लाइफ सेविंग जैकेट और नाव की भी व्यवस्था रहेगी।बैठक में बीडीओ राजेश कुमार, सीओ पंकज कुमार, एमओ विनीत कुमार, मधुनिधि मधुकर, पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
कटिहार में बेखौफ बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश
कोर्ट ने थाइलैंड के प्रधानमंत्री को गलत टिप्पणी के आचरण करने पर प्रधानंमत्री पद से सस्पेंड किया
बिहार में मुंबई पुलिस की कार्रवाई, फर्जी पासपोर्ट मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
गोपालगंज में एनकाउंटर,बदमाश के पैर में लगी गोली
रघुनाथपुर : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत
सिसवन की खबरें : मारपीट के मामले के फरार दो वारंटी गिरफ्तार
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी ने किया रथ रवाना
मशरक की खबरें : डॉक्टर्स डे पर मशरक में विशेष कार्यक्रम आयोजित, चिकित्सक हुए सम्मानित