सिसवन की खबरें : बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा सभी बीएलओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्रपत्र 6, 7 और 8 का 100% निष्पादन और अभिलेख संधारण सुनिश्चित करना था।बैठक में सभी बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के अद्यतनीकरण और अन्य संबंधित कार्यों पर चर्चा की। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची की जांच करें और आवश्यक सुधार करें।
राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के नया गाँव पंचायत में राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग चार सौ ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। इस शिविर में राजस्व विभाग की टीम ने जमाबंदी त्रुटि सुधार, दाखिल-खारिज, नामांतरण जैसे राजस्व संबंधी मामलों का समाधान किया।शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन जमा किए। राजस्व विभाग की टीम ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए उनका निपटारा किया। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि राजस्व महा अभियान के तहत आयोजित शिविर से उन्हें अपने राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिली है।
जदयू कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के छितौली से जदयू कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली, जो दारौंदा में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए गई। जदयू नेता अजय सिंह के नेतृत्व में निकाली गई इस बाइक रैली में कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। रैली के माध्यम से जदयू कार्यकर्ताओं ने अपनी एकता और संगठन की ताकत का प्रदर्शन किया। सम्मेलन में एनडीए के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे, जो आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाएंगे और जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करेंगे।
विभिन्न मांगों को लेकर स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड कार्यालय पर स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। स्वच्छता कर्मी अपन मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनकी मांगों में स्थायी नियुक्ति, मानदेय वृद्धि, और बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर छल करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन तेज करेंगे।हड़ताल के कारण क्षेत्र में स्वच्छता कार्य प्रभावित हो रहा है ।
मारपीट में पति-पत्नी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के गंगापुर सिसवन में आपसी विवाद में हुई मारपीट में पति पत्नी घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी प्रद्युम्न प्रसाद का पुत्र छठी लाल प्रसाद व उसकी पत्नी गुड़िया देवी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
बाइक के धक्के से युवती सहित तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में बाइक के धक्के से युवती सहित बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी राजेश्वर गोस्वामी की पुत्री निक्की कुमारी, श्रीकांत राम का पुत्र रामदेव राम, व मुसाफिर राम का पुत्र सोनु राम शामिल है। इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
जमीन विवाद में मारपीट आठ लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के पड़री गांव में आपसी जमीनी विवाद में हुई मारपीट की घटना में आठ लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी अदालत राम का पुत्र राकेश राम व शैलेश राम उसकी पत्नी मीना देवी व शैलेश राम की पत्नी पिंकी देवी के अलावा राम पुकार राम, उसकी पत्नी उमा देवी, पुत्र मंटु राम व चन्दन राम शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर बाइक की दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों में आसड़ गांव निवासी अर्जुन साह का पुत्र उपेंद्र कुमार साह व सिवान के एफएसडी के संजय सिंह का पुत्र शुभम कुमार सिंह शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट के घटना में पति-पत्नी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों में रमेश दुबे की का पुत्र राजनारायण दुबे और राजनारायण की पत्नी रीता देवी शामिल है। दोनों घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट में मां बेटा सहित तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में मां बेटा सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी अच्छे लाल ठाकुर की पत्नी रीना देवी, उसका पुत्र देवेंद्र ठाकुर और देवेंद्र ठाकुर की पत्नी पुनीता देवी शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मुखिया ने विधायक से विद्यालय की समस्याएं रखी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के घुरघाट पंचायत में भाजपा विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह पहुंचे। स्थानीय मुखिया शैलेश तिवारी ने उनके सामने पंचायत के घुरघाट मध्य विद्यालय की समस्याएं रखीं। विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा मिलने के बावजूद दूसरे स्थान पर संचालित होने की समस्या को विधायक के सामने रखा। मुखिया ने कई अन्य पंचायत स्तरीय समस्याएं भी विधायक के सामने रखीं। विधायक ने समस्याओं के जल्द समाधान की बात कही और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मौके पर रमेश तिवारी, देवेंद्र तिवारी, संजीव कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। विधायक की उपस्थिति में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा और समाधान की उम्मीद जताई। विधायक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द निपटारे का भरोसा दिलाया।
बंदर से बचाव करने में बाइक चालक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-ताजपुर मुख्य सड़क पर बंदर से बचाव करने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों में मांझी थाना क्षेत्र के माझी निवासी मोहम्मद शकील मियां तथा उनकी पत्नी रुखसाना खातून शामिल हैं। घायलों को निजी डॉक्टर के अस्पताल में दिखाया गया, जहां पर उनको मरहम-पट्टी की गई।
यह भी पढ़े
पंजाब से पटना तक हथियारों का खेल, पटना पुलिस ने जसकरण को दबोचा, 5 अपराधी गिरफ्तार
गौरा थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
मधुबनी में 121.68 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार:SSB और पुलिस का जॉइंट एक्शन
186.6 ली0 देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 05 मोटरसाइकिल जप्त
छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
बिहार के बेगूसराय-छपरा सहित 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल
क्या अमेरिका ने नेपाल में बगावत का आंदोलन भड़काया था ?