सिसवन की खबरें : विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ले भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बिहार के सिवान जिला अंतर्गत सिसवन प्रखंड के मुबारकपुर मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। बैठक में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन को बुथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने को लेकर तैयारी करने की अपील की ।बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की।इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की परेशानियों को भी सुना।
जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने कि अपील की।उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया गया कि आगामी चुनाव में किस तरह से पार्टी के हित में कार्य करना है। बैठक में कला एवं संकृति मंच के जिला संयोजक रमेश तिवारी, जिला प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी, शैलेश तिवारी, पप्पू दुबे, अभिषेक पांडेय के साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर तथा सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान चैनपुर थाना के रामगढ़ निवासी विपुल सिंह और राहुल साह के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।
वहीं सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में भागर गांव निवासी सतेंद्र महतों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों की मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।
मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर भवन के सभागार में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों ने संबंधित बीएलओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सोमवार को आयोजित बीएलओ व पर्यवेक्षकों की बैठक में सीओ पंकज कुमार, बीडीओ राजेश कुमार ने संबंधित बीएलओ को गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2025 को पूरी तरह पारदर्शिता बरतते हुए अभियान को तेज गति से करते हुये निर्धारित तिथि तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मंगलवार तक 75 फीसदी मतदाताओं के प्रपत्र लोड करने के निर्देश दिये।
सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर रसूलपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी शशिकांत राय का पुत्र अरुण कुमार है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं दूसरी घटना सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक सवार युवक दुर्घटना में घायल हो गया। घायल युवक कचनार निवासी विरेन्द्र यादव का पुत्र राहुल कुमार है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
मारपीट की घटना में चार लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में आपसी जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी चंद्रदेव सिंह का पुत्र संतोष कुमार सिंह व मिथिलेश सिंह के आलावा देवदत सिंह का पुत्र शुभनारायण सिंह व उनकी पत्नी रेणु देवी शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़े
UP में वाहनों के ई-चालान का नया सिस्टम लागू, अफसरों का दावा- ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य
सीवान में सेफ्टी टैंक में गिरने से छात्र की मौत: भरे टैंक को देखने के लिए गया था, दम घुटने से गई जान
बिहार में चोरी के आरोप में बेटी को गर्म रॉड से कई जगह दागा, पिता की शिकायत पर 6 व्यक्ति गिरफ्तार
बिहार में 7 लाख से अधिक लोगों के पास हैं दो वोटर ID-निर्वाचन आयोग
चौदह वर्ष की लड़ाई से उजागर हुआ पीएससी घोटाला