सिसवन की खबरें : भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

सिसवन की खबरें : भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को बखरी स्थित एक मठ परिसर में आयोजित की गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष अवधेश यादव ने अध्यक्षता की और मंडल को सशक्त करने तथा बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया।बैठक में जिला प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी ने पार्टी के अद्यतन दिशा निर्देश से अवगत करवाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के कठिन मेहनत से ही पार्टी को चुनावी सफलता मिलेगी। लोगों का भाजपा पर भरोसा बढ़ा है, लेकिन जीत के लिए और मेहनत करनी होगी।
बैठक में अशोक मांझी, रमेश तिवारी, शंकर गिरि, गौतम भारती, अमित भारती, बिनोद चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

 

आग लगने से बांसवार जलकर राख

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन पूर्व पट्टी ददरे पर हरे राम यादव और शिवजी यादव के बसवार में आग लग जाने से हजारों रुपये के बास जलकर राख हो गए। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। आग लगने की खबर ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, आग कैसे लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।आग की इस घटना से पीड़ित परिवारों को काफी नुकसान हुआ है।

 

कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसका निरीक्षण मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। इस कैंप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों को हर साल 5 लाख रुपये तक के कैशलेस मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। सिसवन प्रखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने का यह अभियान जारी है। प्रखंड स्तर के अधिकारियों ने कैंप का निरीक्षण किया और आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की समीक्षा की।

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गयी प्रशिक्षण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के अंबेडकर भवन में बाल विकास परियोजना द्वारा “पोषण भी पढ़ाई भी” के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में सेविकाओं को बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने और पोषण प्रदान करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने नवचेतना और आधारशिला की जानकारी देते हुए सेविकाओं को इसे अपने केंद्रों पर लागू करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े

आंदर के रकौली गांव स्थित एच डब्ल्यू सी पर अप्रैल 2023 से अभी तक 7374 रोगियों का प्राथमिक स्तर पर किया गया स्वास्थ्य जांच और उपचार

 न्यायालय ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने का दिया आदेश

₹1.05 करोड़ गबन मामले में पूर्व DPO गिरफ्तार, 12 फर्जी शिक्षकों को वेतन देने का आरोप

सबसे सुरक्षित इलाके में मारा गया नक्सली कमांडर मनीष, बूढ़ा पहाड़ में बना रखा था वर्चस्व  

शराब तस्करी का नेटवर्क मोतिहारी में ध्वस्त:कुख्यात माफिया समेत दो तस्कर गिरफ्तार

स्कूटी से  170 लीटर देशी शराब के साथ शराब कारोबारी  गिरफ्तार 

शराब तस्करी का नेटवर्क मोतिहारी में ध्वस्त:कुख्यात माफिया समेत दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार के भ्रष्ट ‘एक्साइज इंस्पेक्टर’ को कोर्ट ने सुनाई सजा

राहुल सिंह गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार

ट्रैक्टर लूट मामले में एक अपराधी गिरफ्तार:अररिया से ट्रैक्टर बरामद; 90 हजार कैश, मोबाइल और बाइक भी मिला

गोपालगंज जिले में ऑर्केस्ट्रा पर लगा बैन,  जिला प्रशासन ने इस वजह से लिया ये  बड़ा फैसला

निष्का माहेश्वरी ने राज्य स्तरीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!