सिसवन की खबरें : चैनपुर में राजस्व महाअभियान को लेकर शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर में राजस्व महाअभियान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपने राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान कराया। शिविर में सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार मौजूद रहे।
उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निपटारा किया।शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी त्रुटि जैसे राजस्व संबंधी मामलों का समाधान किया गया। लोगों को राजस्व संबंधी जानकारी भी दी गई और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई। शिविर के आयोजन से लोगों को अपने राजस्व संबंधी कार्यों को आसानी से पूरा करने में मदद मिली।
इससे लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े और उनका समय भी बचा।अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राजस्व महाअभियान के तहत आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
आपदा से बचाव को लेकर बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के सिसवन सरयू नदी के घाट के समीप आपदा से बचाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सिसवन अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने की। बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और आपदा से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की।अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि आपदा के समय सावधानी और जागरूकता बहुत जरूरी है।
उन्होंने लोगों को बाढ़, आग, भूकंप जैसी आपदाओं से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपदा के समय घबराने की बजाय सावधानी और समझदारी से काम लेना चाहिए।बैठक में लोगों को आपदा से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई और उन्हें आपदा के समय क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसके बारे में बताया गया। अंचल अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। बैठक के आयोजन से लोगों में आपदा से बचाव को लेकर जागरूकता बढ़ी है।
देसी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान 20 लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन पूर्व पटी गांव निवासी मोहन बैठा के रूप में हुई है।चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय रंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रामगढ़ गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जहां वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने के लिए उसे न्यायालय भेज दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।
दो परिवारों के बीच मारपीट छह लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम मुड़ा गांव में आपसी पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट की घटना में 6 लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी राम भजन भगत का पुत्र सुदामा भगत, सुदामा भगत का पुत्र श्रीनिवास भगत व कमलेश भगत, रामजी भगत के पुत्र हरेंद्र भगत, हरेंद्र भगत का पुत्र विशाल कुमार व पुत्री सुनीता कुमारी शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
केंद्रीय मंत्री ने महाराणा प्रताप का किया माल्यार्पण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
राणा सांगा यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने सिसवन में महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । सिवान दौरे के क्रम में एकमा से सिसवन आने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को देखा व उस पर माल्यार्पण किया। पुनः रघुनाथपुर के लिए निकल गए। इस दौरान जदयू नेता अजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया वीरबहादुर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
जर्मनी व्यापार में बाधाओं को कम करने की बात कही है,क्यों?
मशरक की खबरें : राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन
बिहार में पुलिस पर बालू माफियाओं और ग्रामीणों ने किया हमला, एक युवक को लगी गोली
पटना में प्रेमिका के लिए प्रेमी ने चलाई गोली, गिरफ्तार प्रेमी ने लड़की से जुड़ी कही ये बात
विवाहिता की संदिग्ध मौत, सास गिरफ्तार
हत्या एवं पुलिस पर हमला के कांड में वांछित अपराधकर्मी राजा यादव अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
6 सितंबर को मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी व्रत।
पानापुर की तीन छात्राओं ने प्रखंड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
पागल व्यक्ति को भोजन करना सबसे बड़ा पुण्य – समाजसेवी भोला जी