सिसवन की खबरें : ग्यासपुर में शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर में राजस्व महाअभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपने राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान कराया।शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी त्रुटि जैसे मामलों का समाधान किया गया। मौके पर राजस्व कर्मचारी राजा कुमार, मधुकर कुमार सहित कई अन्य उपस्थित रहे। सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि इस तरह के शिविरों का आयोजन सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राजस्व महाअभियान के तहत आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सिसवन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंग्रेजी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कचनार गांव के समीप से 159 लीटर लगभग अंग्रेजी शराब बरामद किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गंगपुर सिसवन निवासी दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है।इस मामले में तीन अन्य आरोपी भागने में सफल रहे हैं।थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार लोग दो मोटरसाइकिल पर शराब का कारोबार कर रहे हैं।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कचनार गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया और शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल भी जप्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
भाजपा नेताओं ने दुकानों को बंद कराया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड में भाजपा नेताओं ने बिहार बंद को लेकर सड़क पर उतरे और दुकानों को बंद कराया। सिसवन, चैनपुर सहित विभिन्न जगहों पर भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन किया और दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद करने का आग्रह किया।भाजपा के इस बंद के दौरान सिसवन प्रखंड के विभिन्न बाजारों में दुकानें बंद रहीं और लोगों ने भाजपा के समर्थन में अपना विरोध जताया।
बाइक से गिरकर पति पत्नी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों में मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी मदन शर्मा व उसकी पत्नी चंपा देवी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर किया गया है।
गिरने से किशोरी घायल सिसवन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में ग्राउंड में गिरने से एक किशोरी घायल हो गई। किशोरी चांदपुर गांव निवासी मुन्ना पांडेय की पुत्री 11 वर्षीय सपना कुमारी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
दारौंदा विधायक ने एक दर्जन सड़कों का किया शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली करीब एक दर्जन सड़कों का शिलान्यास विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने
किया।ये सड़कें विभिन्न स्थानों को जोड़ेंगी और ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण लाइफलाइन होंगी।विधायक ने कहा कि उक्त सभी सड़कों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण – होनी चाहिए। सड़कों के निर्माण में कोई समझौता नही होना चाहिए, उपस्थित लोगों को बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले सभी सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश यादव, रविन्द्र सिंह, शंकर गिरि, संजय भारती, राजन पटेल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
समस्तीपुर में 11 साल के बच्चे की हत्या:मछली पकड़ने के बहाने ले गया पड़ोसी
रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाया गया पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन
05 सितम्बर 📜 राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 📚 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर विशेष
बिहार में पकड़ा गया ‘अमेजन का आतंक’, फिल्मी स्टाइल में दिमाग लगा कर चला था दिल्ली से
सीवान में आपसी विवाद में युवक पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर