सिसवन की खबरें : चैनपुर पुलिस ने फरार वारंटी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार वारंटी की पहचान चैनपुर निवासी माला चौधरी के पुत्र ननकी के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उस पर आगे की कार्यवाही करने के लिए सीवान न्यायालय भेज दिया है।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुबारकपुर गांव निवासी बंटी कुमार के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उस पर आगे की कार्यवाही करने के लिए सीवान न्यायालय भेज दिया है।
स्वतंत्रता दिवस पर अवसर पर झंडा नहीं फहराने के मामले ने तूल पकड़ लिया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर अवसर पर झंडा नहीं फहराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के एवं बीस सुत्री के अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल संजीव कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया शिकायत के आलोक में इस मामले की जांच करने के लिए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील कुमार को अधिकृत किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय पर्व का सम्मान किया जाना चाहिए।
मारपीट की घटना में चार लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये। घायलों में राजेश मांझी का पुत्र सोनू माझी व मोनू मांझी, सूरजनाथ मांझी का पुत्र नागेंद्र माझी व शंभूनाथ मांझी का पुत्र रितेश कुमार शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के माझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिर कर दो युवक घायल हो गये। घायलों में भागर गांव निवासी अशोक तिवारी का पुत्र सोहित कुमार व श्रीकृष्णा राम का पुत्र सोनू कुमार राम शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में वृद्ध सहित दो घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर चीरा टोला में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में वृद्ध महिला सहित एक युवती घायल हो गई । घायल महिला स्थानीय निवासी दशरथ महतो की पत्नी बासमती कुंवर व उमेश महतो की पुत्री चुलबुल कुमारी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
आग से युवती झुलसी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में आग से झुलस कर एक युवती जख्मी हो गई। युवती स्थानीय निवासी कन्हैया साहनी की पुत्री अंशु कुमारी है। वह खाना बना रही थी तभी आग से उसका मुंह झुलस गया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
मारपीट में बाप बेटा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में बाप बेटा सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी शत्रुघ्न गोड़ का पुत्र जयराम गोड़, जयराम का पुत्र बिट्टू कुमार गोंडा व विक्की कुमार गौड़ शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में किशोरी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में मारपीट की घटना में एक किशोरी घायल हो गई। घायल किशोरी स्थानीय निवासी सुनील कुमार की पुत्री शैलपुत्री कुमारी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई को लेकर निकाला गया पैदल मार्च
सीवान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
सीवान में मोटरसाइकिल की ठोकर से बिहार पुलिस के लिए दौड़ लगा रही युवती की मौके पर हुई मौत
सीवान के पांचों महावीरी विद्यालयों की प्रबंधकारिणी समिति का हुआ पुनर्गठन