सिसवन की खबरें : सरयू नदी के घाटों का सीओ ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

जिउतिया व्रत के अवसर पर सिसवन प्रखंड के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सरयू नदी में स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखा था और पूजा-अर्चना की। घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शांति और सौहार्द के साथ अपने व्रत का पालन किया और नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की। अंचल अधिकारी पंकज कुमार की पहल से जिउतिया व्रत का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
मारपीट मामले मे फरार चल रहे दो वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटियों में चैनपुर निवासी विनोद पटेल और लव कुमार शामिल हैं। चैनपुर थाना अध्यक्ष ने इस संबंध में जानकारी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया है।
सांप कटी की घटना में दो अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के चटया व चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ में सांप के काटने से दो लोगों अचेत हो गए। मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के उमेश तिवारी की पुत्री रागिनी कुमारी व सिसवन थाना क्षेत्र के चटया निवासी विश्वनाथ यादव का पुत्र राजेंद्र यादव को सांप ने डस लिया। जिससे दोनों अचेत हो गए। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
बाइक से गिरकर युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। युवक घुरघाट मठिया निवासी आदित्य गिरि का पुत्र अमन कुमार गिरी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : सरयू नदी के घाटों का सीओ ने किया निरीक्षण


