सिसवन की खबरें : सीओ ने जनता दरबार का किया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जमीन से संबंधित विवादित मामलों का निपटारा किया गया। इस संबंध में सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनता दरबार में आए मामलों की सुनवाई की गई और आपसी सहमति से विवादों का निपटारा किया गया ।जनता दरबार में आए अधिकांश मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जिससे लोगों को राहत मिली। अंचलाधिकारी ने बताया कि आगे भी इस तरह के जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके।
आपसी जमीन विवाद में मारपीट दो महिला सहित तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर ओपी क्षेत्र के बंगरे के बारी गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलो में स्थानीय निवासी राम पूजन प्रसाद का पुत्र कमलेश प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद की पत्नी आरती देवी व तारकेश्वर पटेल की पत्नी बसंती देवी शामिल है। तीनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
सड़क दुर्घटना में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के दुली बाबा कॉलेज जाने वाली सड़क पर बाइक दुर्घटना मे एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी पुकार मांझी का पुत्र सरोज माझी है। घायल काइलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
आपसी विवाद में मारपीट युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर ओपी क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी भरत तिवारी का पुत्र धनंजय तिवारी है.। घायल युवक का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें
केरल के पंचायत चुनाव में भाजपा जीता,कैसे?
मेसी के इवेंट में क्यों हुई अफरा-तफरी?
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राज कुमार गोयल देश के अगले मुख्य सूचना आयुक्त होंगे


