सिसवन की खबरें : बुद्ध पूर्णिमा पर बाबा महेन्द्र नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेन्द्र नाथ धाम मेहदार में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।
बाबा महेन्द्र नाथ धाम में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान प्रतिमा पर फूल-मालाएं चढ़ाईं और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भी बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है, जहां श्रद्धालु भगवान बुद्ध की जयंती मनाने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। इस अवसर पर लोग भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को याद कर रहे हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं।
महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार में सोमवार को महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है, साथ ही उनकी समस्याओं और आकांक्षाओं को समझना है।
कार्यक्रम में महिलाओं को नल जल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मनरेगा, पेंशन, कन्या उत्थान योजना जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। आत्मनिर्भर होती महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और अपनी आकांक्षाएं बताईं।कार्यक्रम में LED स्क्रीन पर वीडियो के माध्यम से सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में BPM संदीप कुमार सिंह सहित अन्य कैडर शामिल रहे।
सिसवन में मारपीट की घटना में युवती घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवती घायल हो गई। घायल युवती बघौना गांव निवासी कन्हैया सिंह की पुत्री सपना कुमारी है।सपना कुमारी का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी।
मारपीट की घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव में आपसी जमीन विवाद में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला नवलपुर गांव निवासी ओसिहर यादव की पत्नी रविता देवी है।रविता देवी का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी।
यह भी पढ़े
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा आदेश, पटाखों और डीजे पर बैन
RSC स्कूल के संस्थापक की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
प्रत्येक वर्ष11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है