सिसवन की खबरें : सावन   शिवरात्रि पर बाबा महेंद्रनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

सिसवन की खबरें : सावन   शिवरात्रि पर बाबा महेंद्रनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के सिवान जिला अंतर्गत सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम सहित प्रखंड के छोटे-बड़े मंदिरों में सावन महीने की शिवरात्रि को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।

बाबा महेंद्रनाथ धाम पर शिवरात्रि के अवसर पर लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे और शाम तक मंदिर परिसर भक्तों की आवाजाही से गुलजार रहा।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।बाबा महेंद्रनाथ धाम में शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बलिया, बिहार के बक्सर, गोपालगंज, छपरा सहित सीवान जिले के सिसवन, रघुनाथपुर और दरौली घाट से जल भरकर बाबा धाम पहुंचे। उन्होंने विधिवत हिंदू परंपरा के अनुसार जल, पुष्प, धतूरा, अक्षत, कुमकुम आदि अर्पित कर भोलेनाथ की आराधना की।मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंध किए थे ।

 

सांप काटने से   युवक अचेत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लोहबरा गांव में सांप काटने से एक युवक अचेत हो गया। अचेत युवक स्वामीनाथ गिरी का पुत्र विवेक कुमार गिरी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद उसे सीवान रेफर किया गया।

 

मारपीट की घटना में युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के शुभंकर छपरा गांव में आपसी विवाद में मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक कामेश्वर सिंह का पुत्र रोहित कुमार सिंह है। उसका इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

मेंहदार मेला में मेडिकल कैंप के नाम पर  हो रहा घोटाला

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम पर सावन मेले को लेकर बनाए गए मेडिकल कैंप में बड़ा घोटाला सामने आया है। मेंहदार स्थित पंचायत सरकार भवन के सामने श्रावणी मेले को लेकर बनाए गए इस मेडिकल कैंप में शिवरात्रि के दिन ना तो डॉक्टर दिखे और ना ही कोई स्वास्थ्य कर्मी, बल्कि इसकी आड़ में चप्पल की दुकानें लगी हुई थीं।जिसका वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि मेडिकल कैंप के टेंट पर साफ-साफ लिखा है कि यह मेडिकल कैंप श्रावणी मेले को लेकर बनाया गया है। लेकिन वहां कोई डॉक्टर या स्वास्थ्य कर्मी नहीं है।

 

इसकी बजाय, फुटपाथ पर चप्पल बेचने वाले दुकानदार इसका उपयोग कर रहे हैं।ऐसे में सवाल उठने लगते हैं कि जब मेडिकल कैंप में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी ही नहीं होंगे, तो मरीजों का इलाज कैसे होगा? क्या प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है या फिर यह जानबूझकर किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह व्यवस्था की लापरवाही का नतीजा है। अगर मेडिकल कैंप में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी नहीं होंगे, तो इसका क्या फायदा? इससे तो श्रद्धालुओं को और भी परेशानी होगी।

 

मारपीट की घटना में सात लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर ट्रेनवां गांव में पूर्व के विवाद में मारपीट की घटना में सात लोग घायल हो गए। घायलों में अमरेन्द्र सिंह,अमित कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, रवि कुमार,राजकुमारी देवी,बीरू कुमार और मीरा देवी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

 

यह भी पढ़े

समारोह आयोजित कर प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई व नये एचएम का किया गया स्वागत

अमनौर के धरहरा खुर्द गांव में चापा कल सूखने से मंची हाहाकार, नल जल का पानी भी बंद 

पत्नी से अनुचित बातचीत पर दोस्त की हत्या:नवादा में आरोपी ने चाकू से किया वार, 10 घंटे में पुलिस ने दबोचा

वैशाली के टॉप 10 वांछित अपराधी में शामिल बदमाश गिरफ्तार

आधार, वोटर ID और राशन कार्ड पर भरोसा नहीं कर सकते-चुनाव आयोग

क्या देश के अगले उपराष्ट्रपति नीतीश कुमार होंगे ?

पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख की छिनतई की संदिग्ध वारदात

जगदीप धनखड़ दो महाभियोग नोटिस स्वीकार करने वाले थे? जानिए चार घंटे में कैसे पलटा पूरा खेल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!