सिसवन की खबरें : सावन के अंतिम सोमवार को मेंहदार में उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बिहार के सिवान जिला अंतर्गत सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम सहित प्रखंड के छोटे-बड़े मंदिरों में सावन के सोमवार को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। बाबा महेंद्रनाथ धाम पर पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए विशेष तैयारी की थी। उन्होंने जल, दूध, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाकर भगवान शिव की आराधना की। इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव और जय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा।प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए थे। पुलिस और प्रशासन की टीम मंदिर परिसर में तैनात थी और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी।
बाबा महेंद्र नाथ धाम में लगाया फ्री मेडिकल कैंप
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम पर श्रद्धालुओं के लिए फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में आए हुए श्रद्धालुओं का मुफ्त में इलाज किया गया और जरूरतमंद लोगों के बीच में दवा का वितरण किया गया।अस्पताल की टीम ने बाबा महेंद्र नाथ धाम में पहुंचकर श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक दवाएं प्रदान कीं। इस पहल से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली और वे अपनी पूजा-अर्चना में बिना किसी परेशानी के शामिल हो सके।मेडिकल कैंप में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं और श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी।
621 लीटर देसी बंटी-बबली शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो से 621 लीटर देसी बंटी-बबली शराब बरामद किया है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो से शराब का कारोबार किया जा रहा है।इसी सूचना के आधार पर सिसवन थाना मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें रघुनाथ की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो को रोका गया। जांच करने पर स्कॉर्पियो में देसी बंटी-बबली शराब बरामद हुआ। हालांकि, गाड़ी का चालक और शराब का कारोबारी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है।
मारपीट की घटना में पांच लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी रघुनाथ प्रसाद का पुत्र अनिल प्रसाद व डोमा प्रसाद तो दूसरे पक्ष के केदार प्रसाद का पुत्र शंकर प्रसाद, शंकर प्रसाद की पत्नी लक्ष्मी देवी व पुत्र आशीष प्रसाद शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवा कला गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय सुजीत सिंह की पत्नी ज्योति देवी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
बारिश के मौसम में बिजली आपूर्ति बाधित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन में बारिश के मौसम में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक महीने में शायद ही कोई दिन ऐसा रहा हो जब प्रखंड के किसी फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित न हुई हो।इससे लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को सही से नहीं निभा रहे हैं।
बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को पानी की समस्या भी हो रही है। कई घरों में बिजली न आने के चलते पानी वाले मोटर नहीं चल पा रहे हैं। लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। अगर बिजली विभाग अपनी लापरवाही नहीं सुधारता है, तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, बेटे हेमंत सोरेन ने किया भावुक कर देने वाला ट्वीट
भारतीय टीम की जीत पर खुश हुए सचिन तेंदुलकर
इंग्लैंड के ओवल मैच में भारत की हुई रोमांचक जीत
अमेठी : भैंसों के हमले में तेंदुए की मौत…
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का हुआ निधन
राहुल गांधी के वे बयान-आरोप, जिन पर चल रहे मुकदमे