सिसवन की खबरें : विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन

सिसवन की खबरें : विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):*

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के रामगढ़, घूरघाट और भागर पंचायत में बुधवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक यादव ने विस्तृत जानकारी प्रदान की।विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत, कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की टीम द्वारा विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इन कार्यक्रमों में किसानों को पीएम फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन जैसी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। धान, अरहर, मक्का जैसी फसलों की वैज्ञानिक तकनीकियों और मोटे अनाज जैसे बाजरा, सांवा, कोदो के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एग्री ड्रोन, जलवायु अनुकूल कृषि तकनीक की उपयोगिता और विधि की जानकारी दी जा रही है।इस अभियान का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से अवगत कराना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है, जिससे उनकी आय बढ़ सके और कृषि क्षेत्र में सुधार हो।

 

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकला कलश यात्रा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के साईपुर, नौका टोला एवं निरखापुर तीन मोहानी के समीप हनुमान मंदिर परिसर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में मंदिर के पुजारी श्री श्री 108 श्री जगत नारायण दास जी महाराज ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महायज्ञ का आयोजन 12 जून गुरुवार से शुरू होकर 20 जून शुक्रवार तक चलेगा, जिसमें पूजा-अर्चना और कथा प्रवचन का आयोजन होगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।मंदिर के पुजारी श्री जगत नारायण दास जी महाराज ने बताया कि इस महायज्ञ के आयोजन में क्षेत्र के लोगों की बड़ी भागीदारी होगी और यह आयोजन क्षेत्र की शांति और समृद्धि के लिए किया जा रहा है।

कलश यात्रा के दौरान भक्तगण पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना करेंगे।महायज्ञ के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और प्रवचन होंगे, जो लोगों को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से जोड़ने का काम करेंगे। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने और लाभ उठाने की अपील की है।

 

महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के हरिहर छपरा गांव में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक करने और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में जीविका ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार तिवारी,गोपाल प्रसाद यादव और सतीश कुमार सिंह उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान माझी थाना क्षेत्र के माझी निवासी वशिष्ठ कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लिनिक में ले जाया गया, जहाँ उनकी मरहम-पट्टी की गई।

 

यह भी पढ़े

भेल्दी में करंट से दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत,मचा कोहराम

कट्टा, कारतूस और कटर लेकर बैठे थे अपराधी…तभी पहुंची पुलिस की टीम, चार गिरफ्तार

लूट व डकैती कांड के दो अपराधी गिरफ्तार

गैस लदे ट्रक ने साइकिल सवार मासूम को कुचला, मौत

सीवान में निगरानी के हाथों क्‍यों पकड़ा गया घूसखोर राजस्व कर्मी

कानूनगो ने पैमाइश के नाम पर पीड़ित से लिया पंद्रह हजार घूस, गिरफ्तार

गालीबाज जलालपुर थानाध्यक्ष ने सीओ सिटी को सुनाई झूठी दास्तान

गालीबाज थानाध्यक्ष ने पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसाने की दी धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!