सिसवन की खबरें : मेहदार मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान प्रशासन से  झड़प करने वाले चार युवक गिरफ्तार, भेजे गये जेल

सिसवन की खबरें : मेहदार मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान प्रशासन से  झड़प करने वाले चार युवक गिरफ्तार, भेजे गये जेल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के मेहदार मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान प्रशासन एवं श्रद्धालुओं के बीच हुए झड़प मामले में पुलिस ने मेला में तैनात हसनपुरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार राज के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए मंगलवार को सिवान न्यायालय भेज दिया ।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान सारण जिले के रिवीलगंज थाना के विजयराय के टोला निवासी अमरजीत सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार सिंह,भेलदी थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव निवासी बच्चा लाल सिंह के पुत्र राजीव रंजन सिंह,प्रिय रंजन कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार उक्त लोगों पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने,मेला में विधि व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न करने,ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं। चैनपुर थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए मंगलवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

 

सिविल सर्जन ने रेफरल अस्पताल का किया जांच

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान सिविल सर्जन ने रेफरल अस्पताल सिसवन का किया निरीक्षण, मिली शिकायतों की जांच की।सिविल सर्जन रेफरल अस्पताल सिसवन पहुंचे और अस्पताल के संबंध में मिली दर्जन भर शिकायतों की जांच की।शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अस्पताल में रेबीज सुई देने के लिए 50 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। इसके अलावा, एमबीबीएस डॉक्टर सप्ताह में केवल एक दिन ही ड्यूटी देते हैं और रात में कोई एमबीबीएस डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिलता है। मातृत्व जांच के लिए भी 100 रुपये लिए जा रहे थे।

 

चैनपुर बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नहीं बैठते हैं और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बनाने के लिए भी 200 रुपये लिए जा रहे थे। इसके अलावा, जन्म प्रमाण पत्र बनाने और इमरजेंसी पुर्जा बनाने में भी पैसे की मांग की जा रही थी।सिविल सर्जन ने इन तमाम बिंदुओं पर जांच की और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने अस्पताल में सुधार लाने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही।
 

शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरिहर छपरा गांव निवासी भोला ठाकुर के रूप में हुई है।सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भोला ठाकुर शराब पीकर घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है। सिसवन थाना पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी, जिससे क्षेत्र में शराब के सेवन पर अंकुश लगाया जा सके।

 

 

सीओ ने बीएलओ सुपरवाईजर के साथ किया बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने सिसवन प्रखंड के सिसवा कला पंचायत के बीएलओ सुपरवाइजर तथा बीएलओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों को लेकर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ को निर्देश दिया कि वे मतदाताओं से प्राप्त फॉर्म को दो दिन के अंदर कलेक्ट करके अपलोड करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए, ताकि मतदाता सूची को अद्यतन और सटीक बनाया जा सके।बैठक में अंचल अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसमें सभी पात्र नागरिकों का नाम शामिल किया जाना चाहिए।

उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से फॉर्म भरवाएं और उन्हें अपलोड करें।इस बैठक के माध्यम से अंचल अधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों को गति प्रदान करने और इसे सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

 

 

 

 

सड़क दुर्घटना में युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर बाइक की दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी शिवनाथ सिंह का पुत्र चिंटू कुमार है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

मारपीट  में युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन  थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में आए युवक मारपीट की घटना में घायल हो गया। घायल युवक पचलखी बाजार निवासी हरेंद्र मांझी का पुत्र गुड्डू कुमार मांझी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

बाइक से गिरकर दो युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन  थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। घायलों में सिसवन निवासी बैजनाथ यादव का पुत्र मनीष कुमार व चांदपुर गांव निवासी संतोष पांडेय का पुत्र चंद्र प्रकाश पांडेय शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

पशुओं में LSD टीकाकरण का शुभारम्भ

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

।केन्द्र प्रायोजित राष्ट्रीय पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम (LH & DCP) के अन्तर्गत ASCAD योजना के तहत सिवान जिला के सभी प्रखण्डों में सुयोग्य गोजातीय पशुओं में लंपी त्वचा रोग (LSD) टीकाकरण दिनांक 15 जुलाई 2025 से जिले के प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर सुयोग्य गोजातीय पशुओं को निःशुल्क टीकाकरण निजी टीकाकर्मियों के द्वारा सुबह 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक किया जाना है।

यह भी पढ़े

लौटकर आया माटी का लाल

चौरसिया दिवस महासमारोह : एक गौरवशाली सामाजिक उत्सव 27 जुलाई को

बिहार की इस ट्रेन में होने वाली थी लूटपाट, पुलिस ने ट्रेन के अंदर मौजूद अपराधियों को धर दबोचा…

अवैध हथियार दिखा भयभीत करने के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!