सिसवन की खबरें : सावन के सोमवार पर श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क जल सेवा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के मेहदार स्थित पंचायत सरकार भवन के सामने क्षेत्र के युवाओं ने सावन के सोमवार के अवसर पर एक अनोखी पहल की। युवाओं ने मंदिर परिसर तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गर्मी के मौसम में निशुल्क जल सेवा का आयोजन किया।
इस सेवा के तहत, युवाओं ने श्रद्धालुओं को ठंडा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई और उनकी यात्रा को सुगम बनाया। इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को गर्मी के मौसम में राहत प्रदान करना और उनकी धार्मिक यात्रा को आसान बनाना था।
युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए श्रद्धालुओं ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की सेवाएं उन्हें भगवान की भक्ति में और अधिक लीन होने में मदद करती हैं।
बंद मकान का ताला तोड़कर करीब लाखो रुपए की संपत्ति चुरा ली
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर करीब लाखो रुपए की संपत्ति चुरा ली। जानकारी के अनुसार रत्नेश पांडे का पूरा परिवार नौकरी के कारण घर से बाहर रहता है। सोमवार उनके पड़ोसी चंदन गुप्ता ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलते ही रत्नेश पांडे घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर में रखे आभूषण, मूर्तियां, कपड़े और जरूरी कागजात गायब हैं। चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया था।
एक वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने भागर गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार वारंटी भागर गांव निवासी संजीत राम है।थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया।
शराब पीने के आरोप में तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने अलग अलग जगहों से तीन लोगों को शराब पीने के आरोप में को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों मे मनरा गांव निवासी मुन्ना यादव, चटेया गांव के झमन साह एवं पंचमवा गांव के ध्रुप महतों शामिल है।थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तीनों को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई।तीन को सोमवार को आगे की कार्यवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया।
सड़क दुर्घटना में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। युवक ग्यासपुर मठिया गांव निवासी मुन्नीलाल साह का पुत्र रोहित कुमार साह है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
सांप काटने से महिला अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के हरिहर छपरा गांव में सांप के किटने से एक महिला अचेत हो गई। महिला स्थानीय निवासी रवि ठाकुर की पत्नी सुनीता देवी है। महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में बाप बेटा सहित तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के चटया साईपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में बाप बेटा सहित तीन लोग घायल हो गये। घायलों में स्थानीय निवासी रामायण साह का पुत्र विक्रमा साह विक्रमा साह का पुत्र अक्षय लाल साह व रामविलास साह का पुत्र शत्रुघ्न साह शामिल है। घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में फॉर्म अपलोडिंग कार्य में तेजी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड कार्यालय में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यों को लेकर फॉर्म अपलोडिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। इस पहल का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन और सटीक बनाना है, जिससे आगामी चुनावों में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.प्रखंड कार्यालय में फॉर्म अपलोडिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। इस कार्य में प्रखंड प्रशासन की ओर से पूरी तेजी दिखाई जा रही है, ताकि मतदाता सूची को जल्द से जल्द अद्यतन किया जा सके।मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए पात्र नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय में जाकर फॉर्म भरें और अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। इस पहल से क्षेत्र के अधिक से अधिक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
यह भी पढ़े
बिहार में पुलिस पर जानलेवा हमला, जवाबी फायरिंग में एक की मौत, गोली लगने से दूसरा भी जख्मी
कोपा पुलिस ने चैन छिनतई का सफल उदभेदन कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शराब छापेमारी के दौरान ग्रामीणों का हमला, एक की मौत, सैप जवान बंधक
पूर्व राज्य मंत्री ने अमेरिका में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी ममता पाल को किया सम्मानित
वाराणसी में ” सावन के प्रथम सोमवार को हजारों ने लिया गंगा निर्मलीकरण का संकल्प “