सिसवन की खबरें :आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों का  पुलिस ने किया भौतिक सत्‍यापन

सिसवन की खबरें :आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों का  पुलिस ने किया भौतिक सत्‍यापन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान पुलिस ने मूलभूत सुविधाओं की जांच की, जिनमें बिजली, पेयजल, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं।पुलिस ने मतदान केंद्रों में बिजली की उपलब्धता और व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता और व्यवस्था, शौचालयों की उपलब्धता और स्वच्छता, भवन की स्थिति और सुरक्षा की जांच की। इस सत्यापन का उद्देश्य मतदान केंद्रों में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके। सिसवन थाना पुलिस की यह पहल आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए की जा रही है।

 

फरार चल रहे आरोपी  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान  जिला के सिसवन थाना कांड संख्या 239/25 मारपीट के पूर्व के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गंगपुर निवासी राजेश्वर सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है। सिसवन थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

 

 

विधानसभा चुनाव को ले सेक्टर अधिकारियों के साथ हुई  बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के सिसवन प्रखण्ड मुख्यालय के अंबेडकर भवन के सभागार में सेक्टर अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण सह बैठक की गई। बीडीओ राजेश कुमार की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में सीओ पंकज कुमार ने प्रखंड के 134 बूथों के 13 सेक्टर दंडाधिकारी को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जाने वाली तैयारी का प्रशिक्षण दिया। इस संबंध में सीओ ने बताया कि इन सेक्टर अधिकारियों का मुख्य काम हर बूथ पर (एएमएफ) एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी का जायजा लेना है।

 

इसके अलावा सुरक्षा बलों के ठहराव स्थल का भी एएमएफ का रिपोर्ट तैयार करना है। एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के तहत मतदान केंद्रों एवं सुरक्षा बलों के अवाशन स्थल पर रोशनी की व्यवस्था, चापाकल, शौचालय, रैंप एवं चाहरदिवारी का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करना है। इसके अलावा ऐसे संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित करना है जहां किसी वर्ग विशेष या परिवार विशेष को मतदान करने में असहुलियत होता हो। इसके अलावा मतदान से जुड़े आधा दर्जन से अधिक तरह के कार्यों को करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया ।मौके पर बीसीओ अभय आनंद,प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

 

 

 

मारपीट की घटना में तीन महिलाएं घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन। थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो युवती सहित तीन महिलाएं घायल हो गई। घायलों में स्थानीय निवासी हरिनाथ यादव की पत्नी ममता देवी पुत्री दिव्या कुमारी व सुनीता कुमारी शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस का मामले की जानकारी दी गई।

मारपीट की घटना में युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन  थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी कृष्ण प्रसाद का पुत्र देवेंद्र साह है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा में प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री की गरिमा के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाई। पुतला दहन कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा की और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सड़क पर बस और अन्य वाहनों से अवैध रूप से रंगदारी वसूली करने वाले  दो लोग गिरफ्तार

रूसी तेल के ब्राह्मण कनेक्शन पर भाजपा की खरी-खरी

पटना में दो बिल्डरों के बीच विवाद में फायरिंग

बिहार STF और सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी सफलता: 18.5 किलो चरस के साथ नेपाल और सीतामढ़ी के तीन तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी का कुख्यात अपराधी छोटू सिंह मुजफ्फरपुर में हुआ गिरफ्तार, बिहार STF की बड़ी कामयाबी

 चैन छिनतई व लूट की घटनाओं में संलिप्त 07 अपराधकर्मी गिरफ्तार

3 सितंबर को पद्मा एकादशी व्रत, श्रद्धालु करेंगे भगवान विष्णु की आराधना।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नींद उड़ चुकी है,क्यों?

बिहार के नए मुख्य सचिव के तौर पर प्रत्यय अमृत ने पदभार ग्रहण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!