सिसवन  की खबरें :  प्रखंड मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सिसवन  की खबरें :  प्रखंड मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड मुख्यालय पर 15 अगस्त के अवसर पर तिरंगे झंडे को फहराया गया और सलामी दी गई। इस अवसर पर देश की आजादी और संप्रभुता का जश्न मनाया गया और देश के प्रति समर्पण और निष्ठा का संकल्प लिया गया। तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का आयोजन किया गया।

 

सिसवन प्रखंड में धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड में 15 अगस्त के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें स्थानीय विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने भाग लिया। यह तिरंगा यात्रा चैनपुर बाजार से शुरू हुई और प्रखंड के विभिन्न मार्गों से होते हुए संपन्न हुई।तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और तिरंगा लेकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया। विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश की आजादी और संप्रभुता का जश्न मनाना और लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने देशभक्ति के गीतों और नारे लगाकर देश के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर प्रखंड के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

 

चैनपुर पुलिस ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

चैनपुर थाना परिसर में 15 अगस्त के अवसर पर तिरंगे झंडे को फहराया गया। थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को याद किया और देश के प्रति समर्पण और निष्ठा का संकल्प लिया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने भी देशभक्ति के गीतों के साथ जश्न मनाया।

 

 

 

स्वतंत्रता दिवस पर आकाश सेंट्रल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के मुबारकपुर चैनपुर स्थित आकाश सेंट्रल स्कूल में 15 अगस्त के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्यों और नाटकों के माध्यम से देश की आजादी और संप्रभुता का जश्न मनाया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी ने उनकी प्रतिभा की सराहना की।स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों को देश के प्रति उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बताया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक और अभिभावक भी उपस्थित थे।

 

गुरुकुल शिक्षा निकेतन में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के ट्रेनवा माधोपुर स्थित गुरुकुल शिक्षा निकेतन में 15 अगस्त के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों और नृत्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में देश की आजादी के महत्व को बताया और बच्चों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी भाग लिया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।गुरुकुल शिक्षा निकेतन में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बच्चों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और उन्हें देश के इतिहास और संस्कृति के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया था।

 

बीभीएम स्कूल सिसवन में स्वतंत्रता दिवस का जश्न

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के सिसवन स्थित बीभीएम स्कूल में 15 अगस्त के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देशभक्ति के गीतों और नृत्यों के साथ-साथ भाषण भी दिए।

 

स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को याद करने और उनके बलिदान को सम्मान देने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी भाग लिया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।

 

बीभीएम स्कूल सिसवन में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के दौरान बच्चों ने देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करते हुए कई आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर स्कूल के परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।

 

 

सिसवन प्रखंड में तिरंगा फहराने में लापरवाही, भाजपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में 15 अगस्त के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराने में लापरवाही का मामला सामने आया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि कार्यालय के कर्मी और पदाधिकारी ने जानबूझकर तिरंगा झंडा नहीं फहराया, जो देश की आजादी और संप्रभुता के प्रति उनकी अनदेखी को दर्शाता है।संजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना कार्यालय के कर्मियों और पदाधिकारियों की देशभक्ति और राष्ट्रीयता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाती है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में जांच की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।वहीं, इस मामले में कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। इस घटना के बाद से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और कार्यालय के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़े

भाकपा-माले ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर किया संकल्प मार्च

आज का सामान्य ज्ञान🎊 🌐स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क्या अंतर है ?

पुलिस ने लूटकांड का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन “नया सवेरा” के तहत सारण पुलिस की कड़ी कार्रवाई

दुधनाथ शिव मंदिर प्रकरण के त्वरित उद्भेदन हेतु SIT टीम का किया गया गठन

पॉस्को एक्ट मामले में पुलिस को मिली सफलता:औरंगाबाद चौकी पुलिस ने वांछित बाल अपराधी को किया गिरफ्तार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!