सिसवन की खबरें : कृषि जन कल्याण चौपाल में कृषि योजनाओं की  दी गयी जानकारी 

सिसवन की खबरें : कृषि जन कल्याण चौपाल में कृषि योजनाओं की  दी गयी जानकारी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर पंचायत में आयोजित कृषि जन कल्याण चौपाल में सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक यादव ने किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में कृषि विभाग की टीम ने भाग लिया और किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।दीपक यादव ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनकी आय बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी कृषि उत्पादकता बढ़ा सकते हैं और अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।

 

कार्यक्रम में उपस्थित किसानों की समस्याएं सुनी गईं और उनका समाधान किया गया। दीपक यादव ने कहा कि कृषि विभाग की टीम किसानों के साथ मिलकर काम कर रही है और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रही है।
दीपक यादव ने कहा कि किसानों को जागरूक करना बहुत जरूरी है, ताकि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की टीम किसानों को जागरूक करने के लिए लगातार काम कर रही है।

 

मारपीट की घटना में  युवक गंभीर रूप से घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के शुभहाता गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी भृगुनाथ सिंह का पुत्र मुकेश कुमार सिंह है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को जानकारी दी।

 

पंचायत उपचुनाव के नामांकन के दूसरे दिन नहीं हुए नामांकन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत में मुखिया पद को लेकर पंचायत उपचुनाव के नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो सका। हालांकि, नामांकन करने के लिए लोगों द्वारा एन आर रसीद कटवाए गए। इस संबंध में प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नामांकन की प्रक्रिया जारी है और उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।भले ही दूसरे दिन भी नामांकन नहीं हो सका, लेकिन उम्मीदवारों में नामांकन के लिए उत्साह देखा जा रहा है। कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं और वे निर्धारित तिथि तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

 

 

मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सिवान जिला अतिथिगृह में प्रेस वार्ता कर बताया कि मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उम्मीद की सरकार है, जबकि यूपीए सरकार विवादों में घिरी रहती थी।गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने 27 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 5 करोड़ घर बनाने, 12 करोड़ शौचालय बनवाने, मुफ्त राशन और दवा देने का काम किया है।

यह भी पढ़े

पुलिस ने लूट की योजना को किया नाकाम

अब सरकारी अस्पतालों में बंध्याकरण और नसबंदी के बाद लाभार्थियों को घर तक पहुंचाने के लिए मिलेगी नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा

तरैया से पटना जा रही अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 8 घायल; ड्राइवर फरार

विशेष वाहन जाँच के दौरान पुलिस को मिली सफलता,  3 शराब तस्कर गिरफ्तार

सिसवन :  माई बहिन योजना व महिला संवाद कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं की भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!