सिसवन की खबरें : दूसरी सोमवारी को मेंहदार मंदिर में हुआ दुग्धाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम सहित प्रखंड क्षेत्र के छोटे-बड़े मंदिरों में सावन के दूसरे सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। सावन के सोमवार तथा एकादशी तिथि होने के चलते यादव समुदाय के द्वारा बाबा महेंद्रनाथ धाम मंदिर परिसर में दूध से अरघा भराई कर दूध अभिषेक किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि छपरा, सीवान, गोपालगंज, बक्सर तथा उत्तर प्रदेश के बलिया, गोरखपुर सहित कई राज्यों से यादव समुदाय के लोग दूध लेकर दूध अभिषेक करने को लेकर पहुँचे थे। सुबह से ही बाबा भोलेनाथ पर दूध अभिषेक कर पूजा-अर्चना की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि लगभग दो हजार लीटर से अधिक बाबा भोलेनाथ पर दूध चढ़ाकर यादव समुदाय द्वारा दूध अभिषेक किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने बाबा महेंद्रनाथ धाम पहुँचकर बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की है। श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर अपने जीवन को सुखी और समृद्ध बनाने की कामना की।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। सावन के पवित्र महीने में बाबा महेंद्रनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ और दूध अभिषेक की भव्यता देखते ही बनती थी।
मिक्सर मशीन के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बड़का पुल के पास मिक्सर मशीन के धक्के से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक सिसवन निवासी नरेश राम का पुत्र मिंटू कुमार राम है। वह बाइक से चैनपुर की ओर जा रहा था तभी चैनपुर कि ओर से आ रहे मिक्सर मशीन के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर किया गया।
सांप काटने से महिला अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में सांप के काटने से एक महिला अचेत हो गई। महिला स्थानीय निवासी रमजान अली की पत्नी नेहा खातून है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
मारपीट की घटना में तीन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी मनोज साह का पुत्र मुन्ना साह व राकेश साह के आलावा अभिषेक श्रीवास्तव मारपीट में घायल हो गए। तीनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़े
एकमा के हंसराजपुर में हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या से इलाके में दहशत
बिहार बदलाव यात्रा : रघुनाथपुर में प्रशांत किशोर ने जनसभा को किया संबोधित
मशरक की खबरें : बहन के यहां धान की रोपनी करने जा रहे भाई की सड़क दुघर्टना में मौत