सिसवन की खबरें : कुर्मी एकता रैली को सफल बनाने के लिए विधायक ने जगाया अलख

सिसवन की खबरें : कुर्मी एकता रैली को सफल बनाने के लिए विधायक ने जगाया अलख

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सीवान जिला का सिसवन प्रखंड के छीतौली गांव में 19 फरवरी को पटना में होने वाले कुर्मी एकता रैली तथा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए छपरा जिले के अमनौर विधानसभा के विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने बुधवार को अलख जगाया।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को पटना चलने के लिए आमंत्रण पत्र देते हुए सभी से इस रैली को सफल बनाने को लेकर निवेदन किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए 225 सीटों पर चुनाव जीतेगी।

इसके पहले जदयू के वरिष्ठ नेता पप्पू पटेल द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनडीए को मजबूत करने के लिए हम सभी लोग तैयार हैं तथा एनडीए इस बार फिर से बिहार में अपना सरकार बनाने जा रही है।

 

शिव विवाह का प्रसंग श्रोता हुए भाव विभोर

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)

 

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत के साईपुर गांव के बाबा के बाड़ी स्थित लंगटुआ बाबा के स्थान पर चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के पाँचवे दिन बुधवार को कथा वाचक श्री शक्ति पुत्र जी महाराज ने शिव विवाह का प्रसंग सुनाया। इसे सुन श्रोता भाव विभोर हुए।

उन्हों ने कहा कि मनु शतरूपा की कन्या आकूति का विवाह पुत्रिका धर्म के अनुसार रुचि प्रजापति से तथा प्रसूति कन्या का विवाह ब्रह्माजी के पुत्र दक्ष प्रजापति से हुआ। उससे उन्होंने सुंदर नेत्रों वाली सोलह कन्याएं उत्पन्न कीं।

दक्ष प्रजापति की सभी कन्याओं को संतान की प्राप्ति हुई लेकिन सती के पिता दक्ष ने बिना किसी अपराध के भगवान शिवजी से प्रतिकूल आचरण किया था। इसीलिए युवावस्था में क्रोधवश योग द्वारा स्वयं ही अपने शरीर का त्याग कर देने से सती को कोई संतान न हो सकी। भागवत कथा के दौरान धार्मिक भजन गाए गए। जिन पर श्रद्धालु थिरके।

 

शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)

चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान हसनपुरा प्रखंड के मेरही गांव के रहने वाले राजमुकुंद कुमार सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए बुधवार को सिसवन न्यायालय भेज दिया गया।

 

 

शिविर आयो‍जित कर  केसीसी लोन का वितरण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)

दी सीवान सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक चैनपुर शाखा में बुधवार को आयोजित शिविर में केसीसी लोन का वितरण और बकाया ऋण की वसूली हुई। सुबह 10 बजे से शाम तक लोगों की भीड़ रही। शाखा प्रबंधक ने बताया कि किसानो ने एकमुश्त योजना के तहत ऋण खाता बंद कराया और नए केसीसी ऋण के लिए आवेदन दिया।

चैनपुर मुबारकपुर पैक्स के अध्यक्ष ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि केसीसी ऋण का उपयोग कर कृषि से लाभ अर्जन करें और समय पर ऋण चुकाएं। बैंक हमेशा आपके मदद के लिए तैयार है। केसीसी ही उनके लिए सर्वसुलभ ऋण है।

सही लेन देन से ही वे इसका लाभ ले सकते हैं। कैशियर ने सलाह दी कि किसान अपने केसीसी खाता का स्टैंडर्ड बनाए रखें। लेन देन करते रहें, इससे ऋण की राशि भी बढ़ाई जायेगी और सूद भी कम देने होंगे।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने 17/3 से बहुमत सिद्ध कर लोकप्रियता का लोहा मनवाया

5 लाख की लूट में 6 आरोपी गिरफ्तार:सासाराम बालू घाट कांड में 12 अपराधी थे शामिल, 40 हजार रुपए और 2 बाइक बरामद

एक साइबर आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व सिमकार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद

सारण की खबरें :  पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानों का किया  औचक निरीक्षण

बहन के घर आया युवक सड़क दुर्घटना में  घायल, पटना रेफर

स्कूल वाहनों की जांच का चलाया जाएगा अभियान : कपिल शर्मा

एआईपीओसी में कल्याण ने किया विधान मंडलों की गुणवत्ता बढ़ाने का आह्वान

डोनाल्ड ट्रम्प की आने वाले कार्यकाल का ज्योतिषीय विश्लेषण: प्रो. डा. अनिल मित्रा

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!