सिसवन की खबरें : नई चेतना 4.0 का आयोजन, महिला सशक्तिकरण पर जोर
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के मेहदार में गंगा जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा नई चेतना 4.0 का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न खेल, वाद-विवाद, और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक करुनाशंकर, पूर्व जिला परियोजना प्रबंधक कृष्णा गुप्ता, और प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता, और घरेलु हिंसा के विरुद्ध जागरूकता फैलाना था।इस दौरान 65 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक समन्वयक गोपाल प्रसाद यादव ने किया। BPM संदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार और जीविका द्वारा संचालित नई चेतना 4.0 अभियान का हिस्सा है।मौके पर मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, सतीश कुमार सिंह, श्वेता कुमारी, मीना देवी, नीलम देवी, आरती देवी, गीता कुमारी, और कई अन्य लोग मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में पांच युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर वाहन के दुर्घटना होने से पांच युवक घायल हो गए। घायलो में रसूलपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी प्रभु किशोर का पुत्र आशीष कुमार पिंटू प्रसाद का पुत्र विशाल कुमार, ग्यासपुर चीर टोला के शैलेश यादव का पुत्र गुड्डू यादव, तहशीम खान का पुत्र दिलशाद खान व अंदर थाना क्षेत्र का स्थानीय निवासी रंजन प्रसाद का पुत्र आदित्य कुमार शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
सांप काटने से युवक अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में सांप के काटने से एक युवक अचेत हो गया। युवक स्थानीय निवासी सुरेंद्र कुमार का पुत्र रंजन कुमार उपाध्याय है। अचेत युवक को सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां उपचार किया जा रहा है।
सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर बाइक की दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलो में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कौशड गांव निवासी जलेसर ततवां का पुत्र नल बिहारी व कचनार गांव निवासी मनोरंजन राय का पुत्र नीतीश राय शामिल है। दोनों घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पशु बाँझपन निवारण शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

बिहार सरकार के डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग द्वारा सिसवन में एक दिवसीय “पशु बाँझपन निवारण शिविर” का आयोजन किया गया। इस शिविर में पशुओं की बाँझपन समस्या का समाधान किया गया। शिविर में पशु चिकित्सकों की टीम ने पशुओं की जांच की और आवश्यक उपचार प्रदान किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पशुओं के स्वास्थ्य और उनके रख-रखाव के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिविर का उद्देश्य पशुओं की उत्पादकता बढ़ाना और ग्रामीणों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करना था।
यह भी पढ़े
29 वीं पुण्यतिथि पर याद किए जाएंगे रामाशीष प्रसाद वर्मा
UGC के नए नियम पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
मोंटी कार्लो और लायंस क्लब ने संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जब रंग, मोती और मुस्कान बन गए आत्मसम्मान की आवाज़
अमनौर में फरार अभियुक्त के घर कुर्की-जब्ती, अपहरण व शादी के मामले में हुई कार्रवाई
पुराना जर्जर भवन इतिहास बना, नए एसएनसीयू में संवर रही नवजातों की सांसें
पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को ई-ऑफिस का दिया गया प्रशिक्षण
औरंगाबाद जीटी रोड पर हादसा: महिला दरोगा की ट्रक से कुचलकर मौत, सिपाही घायल
30 जनवरी को मोतियाबिंद रोगियों का होगा फ्री में आपरेशन

