सिसवन की खबरें : मारपीट में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के साईपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल की पहचान साईपुर गांव निवासी राधा किशुन यादव के रूप में हुई है।घायल राधा किशुन यादव का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
सांप काटने से महिला अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में सांप के काटने से एक महिला अचेत हो गई।महिला स्थानीय निवासी रमजान अली की पत्नी रजिया बेगम है। इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
टीकाकरण करने वाले कर्मियों के बीच में टीकाकरण किट का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तहत टीकाकरण करने वाले कर्मियों के बीच में टीकाकरण किट का वितरण किया गया।सिसवन प्रखंड के सभी गांव में सुयोग्य गोजातीय पशुओं में लंपी त्वचा रोग का टीकाकरण किया जा रहा है।
गांव में घर-घर जाकर सुयोग्य गोजातीय पशुओं को निशुल्क टीकाकरण निजी टीकाकर्मियों के द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य गोजातीय पशुओं को लंपी त्वचा रोग से बचाना और उनकी सेहत में सुधार करना है।टीकाकरण अभियान के तहत पशु चिकित्सकों की टीम गांव-गांव जाकर पशुओं का टीकाकरण कर रही है।
पशुपालकों को भी इस रोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उन्हें अपने पशुओं का टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।इस अभियान से सिसवन प्रखंड के पशुपालकों को काफी लाभ होगा और उनके पशुओं की सेहत में सुधार होगा। पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा निशुल्क टीकाकरण सेवा प्रदान की जा रही है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक बोझ भी नहीं उठाना पड़ेगा।
बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर,घूरघाट और रामगढ़ में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बीएलओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।इस बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों को लेकर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ को मतदाता सूची में मतदाताओं के फॉर्म लेने और उन्हें ऑनलाइन अपलोड करने के कार्यों में तेजी लाने को लेकर निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन और सटीक बनाने के लिए यह कार्य बहुत महत्वपूर्ण है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से फॉर्म भरवाएं और उन्हें समय पर ऑनलाइन अपलोड करें।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़े
सीवान डीएम ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस-2025 समारोह के आयोजन की तैयारियों को ले किया बैठक
यमन में निमिषा प्रिया को मिलेगी बड़ी राहत- विदेश मंत्रालय
सारण की खबरें : बंद घर से स्पलेंडर बाइक चोरी
पटना के अस्पताल में गैंगस्टर का मर्डर
पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा को विरोधी गुट ने गोलियों से भूना
नवादा में बजाज फाइनेंस के नाम पर साइबर ठगी:दो आरोपी गिरफ्तार, आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज