सिसवन की खबरें: कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन

सिसवन की खबरें: कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के घूर घाट पंचायत के तिलौता में कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत के दर्जनों किसान उपस्थित रहे। सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक यादव ने किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि कैसे ये योजनाएं उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं।दीपक यादव ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनकी आय बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से किसान अपनी कृषि उत्पादकता बढ़ा सकते हैं और अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।

 

बखरी पंचायत में सुप्रिया सिंह  न्यायमित्र के रूप में हुई नियुक्ति

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के बखरी पंचायत में न्यायमित्र के रूप में सुप्रिया सिंह की नियुक्ति की गई है। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मोहम्मद शबाब और पंचायत की सरपंच ज्ञानती देवी ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।न्यायमित्र के रूप में सुप्रिया सिंह का मुख्य उद्देश्य पंचायत में न्यायिक मामलों में सहायता प्रदान करना और ग्रामीणों को न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना होगा। न्यायमित्र की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे ग्रामीणों को न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करते हैं।सरपंच ज्ञानती देवी ने कहा कि सुप्रिया सिंह की नियुक्ति से पंचायत में न्यायिक व्यवस्था में सुधार होगा और ग्रामीणों को बेहतर न्यायिक सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगी।

 

ग्राम पंचायत के समस्याओं के निराकरण को लेकर हुई समीक्षा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीपीआरओ कार्यालय में मंगलवार को पंचायत सचिव, लेखपाल, आईटी सहायक एवं प्रखंड अंकेक्षक के साथ प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मोहम्मद शबाब ने बैठक की एवं कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बैठक में मूल रूप से ग्राम पंचायत के समस्याओं के निराकरण को लेकर समीक्षा की गई। सभी पंचायत सचिव लेखपाल को अपने पंचायत कि समस्याओं को एक सप्ताह में निराकरण करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में सोलर स्ट्रीट लाइट, पंचायत पुस्तकालय, समेत विकास योजनाओं की समीक्षा की गई एवं सभी लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।मौके पर पंचायत सचिव राहुल कुमार, शशिभूषण कुमार, तकनीकी सहायक अंकित कुमार शर्मा, लेखापाल सह आईटी सहायक नौशेर अली, अनोज कुमार,कार्यपालक सहायक मुन्ना यादव शामिल थे।

 

शराब पीने के आरोप में दो व्‍यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम संदीप कुमार राम और विशाल कुमार राम हैं, जो करसौत गांव के निवासी हैं। आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें सीवान न्यायालय भेज दिया गया है।

 

मारपीट की घटना में पांच लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के स्थानीय सिसवन पुरब पट्टी में दो परिवारों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी सुकठ राम की पत्नी कलावती देवी, उसका पुत्र अमरनाथ राम व अमरनाथ की पत्नी लक्ष्मी देवी के अलावा शंकर राम का पुत्र प्रशांत कुमार राम व नवीन कुमार राम शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

बाइक के चपेट में आने से महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव के एक महिला बाइक के धक्‍का से घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी गौतम प्रसाद की पत्नी राजकुमारी देवी है। घायल महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

सांप के काटने से  अधेड़ व्यक्ति अचेत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में सांप के काटने से एक अधेड़ व्यक्ति अचेत हो गया। व्यक्ति स्थानीय निवासी रिखदेव पड़ित का पुत्र राजकुमार पंडित है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

 

बाइक से गिरकर युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल कचनार गांव निवासी रामाधार शर्मा का पुत्र पवन कुमार शर्मा है। घायल युवक का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

यह भी पढ़े

भाजपा के पूर्व विधायक शत्रुघ्‍न तिवारी उर्फ चोकर बाबा जनसुराज का थामा दामन

अमनौर पुलिस ने महज पांच घण्टों के अंदर चोरी गई मोटरसाइकिल किया बरामद

DGP: बिहार के सभी जिलों में गठित होगा फास्ट ट्रैक कोर्ट

बर्थडे पार्टी में शराब और शबाब का जश्न मनाया जा रहा था, तभी पुलिस की हो गई एंट्री 

सीवान में होमगार्ड जवान ने सर्विस रायफल से गोली मारकर की आत्महत्या, परिजन हत्या करने का लगा रहे है आरोप

रघुनाथपुर : कृषि सलाहकार संघ के जिला प्रवक्ता सह पत्रकार नवीन पाण्डेय के निधन से दक्षिणांचल हुआ शोकाकुल

एसडीएम न्यायिक पिंडरा का हुआ तबादला, एसडीएम हटेगी कब ?

पटना से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का होगा संचालन, 20 जून को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे

क्या ईरान पर भीषण बमबारी करेगा इजरायल?

पीएम मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!