सिसवन की खबरे : स्‍कार्पियों पलटने से सवार जख्‍मी

सिसवन की खबरे : स्‍कार्पियों पलटने से सवार जख्‍मी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान, (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के हसनपुरा सहूली मुख्य सड़क पर हुसैन गंज थाना क्षेत्र के फलदूधिया के समीप एक स्कॉर्पियो का दुर्घटना हो गया। इस दुर्घटना में ड्राइवर सहित स्कॉर्पियो में सवार लोग जख्मी हो गए। स्कॉर्पियो ने पेड़ को तोड़ कर खाई में जा गिरा। घायल ड्राइवर की पहचान विकास कुमार सिंह है।जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

 

टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान, (बिहार):

सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र दत्त गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने टीकाकरण केंद्रों का दौरा कर टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने टीकाकरण कर्मियों से भी बातचीत की और उन्हें टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से ही कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम को और भी प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

चोरी के मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान, (बिहार):

चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान मुबारकपुर दहा नदी पुल के समीप से चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चैनपुर निवासी सुहेल कुरैशी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

 

बाइक से गिरकर युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान, (बिहार):
सिसवन  थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक से गिर कर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक सरौत निवासी कमलदेव सिंह का पुत्र अनिष कुमार है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

खेत में काम कर रहा युवक घायल सिसवन। थाना क्षेत्र के सिसवन टोला इसोपुर गांव में काम कर रहा एक युवक हाथ कटने से घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय काशीनाथ राम का पुत्र रविंद्र राम है। वह खेतो में काम कर रहा था तभी उसका दाहिना हाथ कट गया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

 

 

 

सड़क दुर्घटना में युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान, (बिहार):

चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर सिवान मुख्य सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान मुरारी यादव के पुत्र के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

 

यह भी पढ़े

बिहार: बालू लदे ट्रैक्टर की जब्ती के बाद पुलिस पर हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत

कैसी रहेगी दिसंबर से लेकर जनवरी तक की ठंड?

रिश्वतखोरों पर निगरानी की करारा प्रहार, 2025 में 89 भ्रष्ट अफसर रंगे हाथ गिरफ्तार, रिश्वत के 30 लाख बरामद

जमुई में 50,000 का इनामी अपराधी रामधारी तुरी गिरफ्तार

मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या की साजिश नाकाम, छह अपराधी गिरफ्तार

श्रद्धांजलि सभा  में प्रो ललन प्रसाद यादव  याद किये गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!