सिसवन की खबरें : सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, स्थानीय नेता और ग्रामीण शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, ताकि शांति और सौहार्द बनाए रखा जा सके। उन्होंने सभी से अपील की कि वे पूजा के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और आश्वस्त किया कि वे पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूजा के दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में सोमेश्वर राम की पत्नी ललिया देवी उसका पुत्र धर्मेंद्र कुमार राम व धर्मेंद्र की पत्नी मेनका कुमारी शामिल है। सभी सभी घायलों का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया।पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
बाइक से गिरकर 3 वर्षी बच्ची घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में बाइक से गिरकर एक तीन बर्षीय बच्ची घायल हो गई।घायल बच्ची स्थानीय निवासी किताबुद्दीन मंसूरी की पुत्री मिन्नत खातुन है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में तीन युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव के तीन युवक बाइक के आमने-सामने टक्कर में घायल हो गए। घायलो में स्थानीय निवासी जालंधर मांझी का पुत्र महेश मांझी, घुरल राम का पुत्र सुनील कुमार राम व शम्भु राम का पुत्र धर्मेन्द्र राम है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
तीर्थ राज प्रयाग के माघ मेला में संत दर्शन पदयात्रा का आयोजन
कौन है शंभू गर्ल्स हॉस्टल का मालिक मनीष?

