सिसवन की खबरें : पुलिस ने विभिन्न गांवों में किया फ्लैग मार्च
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सिसवन थाना पुलिस ने सिसवन थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च किया। सिसवन थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई और शांति बनाए रखने का आग्रह किया गया।यह फ्लैग मार्च बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया है। सिसवन थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है।
सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत 109 दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक बह्रनीत कौर ने सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों की तैयारियों, मूलभूत सुविधाओं तथा मतदाताओं की सुविधा हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
सामान्य प्रेक्षक ने प्राथमिक विद्यालय चटेयां, प्राथमिक विद्यालय साईपूर,हाईस्कूल ग्यासपुर, मध्य विधालय ग्यासपुर, सहित कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान दिवस के पूर्व सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, दिव्यांगजन हेतु रैंप, पर्याप्त रोशनी, बिजली की निर्बाध आपूर्ति, प्रतीक्षालय, कुर्सी एवं छाया की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी मतदाता को मतदान के दौरान असुविधा न हो।
सड़क दुर्घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव निवासी ममता देवी के रूप में हुआ है। घायल का इलाज निजी डॉक्टर के क्लीनिक में कराया गया। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए क्लीनिक पहुंचाया।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर रसूलपुर मुख्य मार्ग पर बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के एकमा निवासी मदन शर्मा के रूप में हुई है। घायल का इलाज निजी डॉक्टर के क्लीनिक में कराया गया। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए क्लीनिक पहुंचाया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : मतदान नजदीक आते चुनाव प्रचार परवान पर चढ़ा
आने वाला पांच साल बिहार औद्योगिक क्रांति के लिए जाना जाएगा – मंगल पांडेय
भोजपुरी के स्टार अभिनेता पवन सिंह अमनौर में मचाया धमाल
भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर साधा निशाना


