सिसवन की खबरें :  स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये

सिसवन की खबरें :  स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के सभी पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। इससे पहले स्वच्छता पर्यवेक्षकों व कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। मौके पर पर्यवेक्षक नीतेश कुमार राय, आलोक तिवारी, विनोद यादव,मनोज यादव आदि ने कहा कि अगस्त में संघ के बैनर तले स्वच्छता पर्यवेक्षकों व कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन प्रर्दशन किया था।

 

राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के बघौना और भागर पंचायत भवन पर राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि इस शिविर में जमीन से संबंधित कार्यों का निपटारा किया गया और लोगों की समस्याओं का समाधान निकाला गया।इस दौरान दाखिल खारी, जमाबंदी, त्रुटि और अन्य जमीन संबंधी कार्यों का निष्पादन किया गया। अंचल अधिकारी ने बताया कि राजस्व महा अभियान के तहत लोगों को उनकी जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।दोनों पंचायतों में आयोजित शिविर में लोगों ने अपने जमीन संबंधी मामलों का निपटारा कराया और प्रशासन की इस पहल की सराहना की। अंचल अधिकारी ने बताया कि आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान मिल सके।

शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना पुलिस ने कचनार गांव से शराब पीने के आरोप में कृष्णा महतो को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी को शराब पीने के आरोप में पकड़ा। उन्होंने बताया कि शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कृष्णा महतो को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।थाना अध्यक्ष ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून के तहत शराब पीने और बेचने पर प्रतिबंध है। पुलिस लगातार शराब तस्करों और शराबियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

 

शराब के साथ किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना पुलिस ने गंगपुर सिसवन गांव से संतोष यादव को 400 एम एल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी को शराब के साथ पकड़ा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संतोष यादव के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।

 

सांप काटने से महिला अचेत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सांप के काटने से एक महिला अचेत हो गई। महिला स्थानीय निवासी भारत भारत यादव की पत्नी ललिता देवी है। महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

यह भी पढ़े

यूपी की खबरें :  सीएम योगी ने 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ 

हिंदुओं को अपने धार्मिक चेतना के प्रति जागरूक होना आवश्यक : पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ

बिहार में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की बल्ले-बल्ले, चुनाव से पहले CM नीतीश ने बढ़ाई सैलरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!