सिसवन की खबरें : स्कूली छात्राओं ने महापर्व छठ पूजा की भव्य झांकी प्रस्तुत की
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित आकाश सेंट्रल स्कूल में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की भव्य झांकी निकाली गई। इस झांकी में विद्यार्थियों ने छठ महापर्व की परंपराओं, श्रद्धा और भक्ति भाव को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और लोक परंपराओं के प्रति सम्मान एवं जागरूकता बढ़ाना था।
विद्यार्थियों ने छठ पर्व से जुड़े लोकगीतों की मधुर एवं भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाओं प्रिय पांडेय, संजना पांडेय एवं नंदन भारती के देखरेख में किया गया। विद्यालय के निदेशक श्री मिथिलेश भारती ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
शराब पीने के आरोप में एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में भागर गांव निवासी आशुतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।
एससी/एसटी एक्ट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एससी/एसटी एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कचनार गांव निवासी नीतीश कुमार राय के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।
मारपीट की घटना मां बेटा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के निर्मल नगई गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना मां बेटा घायल हो गया। घायलो में स्थानीय निवासी भृगुनाथ साह की पत्नी फुलपती देवी व मिथुन साह शामिल है। घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
सांप के काटने से युवती अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। चैनपुर थाना क्षेत्र के भदौर गांव में सांप के काटने से एक युवती अचेत हो गई। युवती स्थानीय निवासी रंजीत गिरी की पुत्री पुनम कुमारी है। घायल युवती का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में दो युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो युवक घायल हो गए। घायलो में स्थानीय निवासी गिरजा शंकर राय का पुत्र विजय राय व मनोज राय का पुत्र नीतेश कुमार शामिल है. दोनो घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान उपयोग किये जाने वाले ई०वी०एम० का हुआ द्वितीय रैंडमाइजेशन
आईसीडीएस सीवान, जीविका दीदीओं ने मशाल जुलूस निकाल मतदाताओं को जागरूक किया


