सिसवन की खबरें : लाली के हत्या के बाद दुकाने बंद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना के समीप स्थानीय दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद मंगलवार को माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण रहा। मंगलवार को बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं।चैनपुर में अन्य दिनों की तरह लगने वाली भीड़ मंगलवार को गायब थी।
इधर जैसे ही हत्याकांड के शिकार हुए लाली यादव का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस के सुरक्षा घेरे में घर पहुंचा।मृतक का शव घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गया।मृतक के परिवार की महिलाओं का इस बीच चीख-चीख कर बुरा हाल हो गया.आसपास के लोग मृत के परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे.हत्या के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं पत्नी और बेटा-बेटी का रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के दो बेटा और एक बेटी है ।
राजस्व शिविर का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के भीखपुर में राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपने राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान कराया। शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी त्रुटि जैसे राजस्व संबंधी मामलों का समाधान किया गया। लोगों को राजस्व संबंधी जानकारी भी दी गई और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई।इस शिविर के आयोजन से लोगों को अपने राजस्व संबंधी कार्यों को आसानी से पूरा करने में मदद मिली।
अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इससे लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उनका समय भी बचेगा।राजस्व महा अभियान के तहत सिसवन प्रखंड में आयोजित इस शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है और उन्हें राजस्व संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य जमीनों के रिकॉर्ड को अद्यतन करना और जमीनों के विवादों का निपटारा करना है।
सांप के काटने से युवती की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के वीरती गांव में सांप के काटने से एक युवती की मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान भोला महतो की पुत्री स्नेहा कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, युवती को सांप ने घर में ही काटा, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की खबर सुनकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र भारती पहुंचे और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सांप के काटने से किशोर अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के पंचमवा गांव में सांप काटने से एक किशोर अचेत हो गया। किशोर स्थानीय निवासी निवासी नरेश महतो का 14 बर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है। वह खेतों की ओर घूमने गया था तभी उसे सांप ने डंस लिया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
बाइक से गिरकर बाप बेटा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के सिसवन टोला इसोपुर के बाप बेटा बाइक से गिरकर घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी छठू राम का पुत्र राजेंद्र राम व राजेंद्र राम का पुत्र अजय कुमार शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
बाइक के धक्का से बच्चा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के तिलौता गांव के पास बाइक के धक्के से एक बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चा स्थानीय निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र यश कुमार है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
यह भी पढ़े
चोरी के मामले में पुलिस टीम पर हमला:किशनगंज में 20 से 25 लोगों ने किया लाठी-डंडे से वार
कोचाधामन में पुलिस की कार्रवाई:ट्रक से 2841 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक फरार
पटना में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार, ठगी के कई मामलों का खुलासा, सोशल मीडिया से बढ़ाता था कनेक्शन