सिसवन की खबरें : श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का समापन

सिसवन की खबरें : श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का समापन

श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के कचनार के पूरव टोला के जठिया पोखरा के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा व्यास साध्वी प्रियंका शास्री ने भागवत पुराण के महत्व और भक्ति को बताया। सुबह में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन के बाद भंडारा की शुरुआत की गई।

 

जिसमें गांव के साथ साथ आस पास के हजारों लोग शामिल हुए। कथा व्यास साध्वी प्रियंका शास्री ने बताया कि भागवत पुराण में कहा गया है कि जो कोई ईमानदारी से रासलीला को सुनता या उसका वर्णन करता है। वह कृष्ण की शुद्ध प्रेमपूर्ण भक्ति को प्राप्त करता है ।साध्वी ने कहा कि भागवत के चार अक्षर का तात्पर्य भा से भक्ति, ग से ज्ञान, व से वैराग्य और त त्याग होता है। साथ ही, भागवत के छह प्रश्न, निष्काम भक्ति, 24 अवतार, नारदजी का पूर्व जन्म, परीक्षित जन्म है।

जीवन की अन्तिम बेला में दादा भीष्म गोपाल का दर्शन करते हुए अद्भुत देहत्याग का वर्णन किया। साथ ही, परीक्षित को श्राप कैसे लगा और भगवान शुकदेव उन्हें मुक्ति प्रदान करने के लिए कैसे प्रकट हुए, इन कथाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। कहा कि भागवत कथा श्रवण करनेवाले का जीवन हमेशा सुखी रहता है। इस मौके पर नकुल सिंह, अजीत उपाध्याय, विकास सिंह, अनील सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

 

 

मारपीट की घटना में युवक घायल

श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी बालेश्वर साह का पुत्र सोनू कुमार साह है। घायल युवक का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस के मामले की जानकारी दी गई है।

40 लीटर देसी दारू के साथ दो गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन। थाना क्षेत्र के उबधी गांव के पास से पुलिस ने देसी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों युवको के पास से पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब बरामद की है। दोनो बाइक से शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवको में यूपी के बलिया के कुलदीप राम जिसका रिश्तेदारी जगदीशपुर में है व जगदीशपुर के अजीत कुमार राम को गिरफ्तार किया है। पुलिस शराब व बाइक जब्त कर एफआइआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।

22 लीटर शराब के साथ दो लोग पकड़े गए

श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन। थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन अभियान चला कर दो लोगों को शराब साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से 22 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। गिरफ्तार कारोबारी एमएचनगर थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी मुन्ना कुमार चौधरी व थाना क्षेत्र के बखरी के टोला के दहारी राजभर है। पुलिस ने बाइक भी जप्त की है। दोनों कारोबारियो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सीवान जेल भेजा दिया गया।

 

यह भी पढ़े

नालंदा में अवैध हथियारों के साथ 3 गिरफ्तार

  मैरवा थाना पुलिस  ने 25 हज़ार का इनामी एवं वांछित अपराधी विक्की चौहान को किया गिरफ्तार

बिहार चुनाव में जन सुराज के नेता की हत्या, गाड़ी से भी कुचला

बेंगलुरु में एक पिता ने अपनी बेटी की मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु रिश्वत देने का आरोप लगाया है कैसे

मुंबई में एक स्टूडियो अपार्टमेंट में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला मारा गया

मोंथा’ ने बदला बिहार का मौसम,दो नवंबर तक होगी बरसात

बेंगलुरु में एक पिता ने अपनी बेटी की मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु रिश्वत देने का आरोप लगाया है कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!